शहीद स्मारक परिसर में दिया गया योग प्रशिक्षण

20

लालगंज(रायबरेली)!सरेनी के शहीद स्मारक परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी समेत क्षेत्र के विद्यालयों से आये कम से कम एक शिक्षक को योग का प्रशिक्षण दिया गया।यह प्रशिक्षण घुरवारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय से आई योग प्रशिक्षिका गायत्री देवी ने दिया।गायत्री देवी ने जिन योग आसनों का प्रशिक्षण दिया उनमें ताड़ासन,भुजंगासन,कटिचक्रास,मंडूकासन,मकरासन,योगमुद्रास,शसक्तासन,पवनमुक्तासन,उत्तानपादासन,पादहस्तासन,वीरासन,प्राणायाम,कपालभाती,अनुलोम विलोम,नाड़ीशोधन,भ्रामरी,
शीतलीओमउच्चारण,सूर्यध्यान आदि आसन शामिल हैं।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवदत्त यादव,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश द्विवेदी के अलावा अंशुमान मिश्रा,शैलेन्द्र सिंह,अश्विनी कुमार,संदीप बाजपेयी,पवन यादव,बालकृष्ण तिवारी,जितेंद्र पटेल,यज्ञदत्त शुक्ला,विमल किशोर,आनन्द तिवारी,राकेश सिंह,अतुल कुमार आदि शामिल रहे। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click