आवास के लिए गायत्री देवी ब्लॉक मांधाता परिसर में पांचवें दिन भी दे रही है धरना

80

योगी सरकार में आवास की सूची में नाम कटने से खफा गायत्री देवी पत्नी दयाशंकर निवासी ग्राम पुरे पंगुल शिवरा ब्लॉक मांधाता की रहने वाली है ग्राम विकास अधिकारी सलमान के द्वारा ₹20000 की मांग पूरी नहीं होने पर आवास की सूची से नाम काट कर के अपात्र घोषित कर दिया गया आज भी ब्लॉक परिसर के अंदर अपने पति पिता के साथ पीड़ित गायत्री धरना दे रही है जबकि इस महिला को तहसील प्रशासन द्वारा दैवी आपदा में इस के खाते में ₹32 00 एवं उनके पिता माताफेर पटेल के नाम भी तहसील प्रशासन से खाते में ₹3200 रूपया आया हुआ है इस मौके पर धरातल का सत्यापन करने जांच टीम गई थी परियोजना निदेशक आर सी शर्मा खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार के अलावा सहायक संयुक्त विकास अधिकारी अशोक सचान के द्वारा जांच रिपोर्ट में पाया गया कि गायत्री देवी पात्र महिला है जांच करने महिला के घर खंड विकास अधिकारी अरूण कुमार के द्वारा मुझे धमकी दी गई है कि यदि ब्लॉक परिसर में धरना दोगी तो हाथ-पैर तुड़वा देंगे और मुकदमा लिखवा देंगे
जबकि महिला का पिता लगभग 10बजे दिन मे ब्लॉक परिसर मांधाता में दिखाई दिया था लेकिन पीड़ित महिला गायत्री देवी आज लगभग दिन में 12:30 बजे ब्लॉक परिसर में आकर पिता पति के साथ धरने पर बैठा परिवार
धरने से मना करने वाला कोई भी अधिकारी कर्मचारी परिसर में नहीं मिला वहीं खंड बिकास अधिकारी अरूण कुमार तहसील दिवस में रहे मौजूद जब ब्लॉक मुख्यालय मांधाता ने तहसील दिवस से पहुंचे वीडियो मांधाता तो गायत्री देवी अपने पिता पति के साथ धरने पर बैठी थी 10 मिनट के बाद वीडियो मांधाता पुनः गाड़ी से वापस चले गए महिला बारिश समाप्त होने के बाद भी धरने पर मौजूद थी
वीडियो बाइट बयान में गायत्री देवी ने आरोप लगाया है कि जब तक मेरा आवास नहीं बन जाएगा तब तक धरना समाप्त नहीं करूंगी जबकि जांच रिपोर्ट की कॉपी संबंधित महिला एवं उसके पिता गायत्री देवी को अशोक सचान के द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपी गई है और दैवी आपदा में आवास की सूची में नाम तहसील प्रशासन ने ब्लॉक मुख्यालय भेज दिया है ग्राम विकास अधिकारी सलमान के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही पर डर्टी हुई है गायत्री देवी वही गायत्री के पिता माताफेर पटेल के द्वारा मौखिक रूप कहा अशोक कुमार सचान एवं अन्य कर्मचारियों के समक्ष वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी राशिद खान के द्वारा मेरे घर पहुंचाया गया 4000 ईटा एवं एक ट्रैक्टर बालू दी जा चुकी है वाइट पीड़ित महिला गायत्री देवी रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
बाइट । संयुक्त विकास अधिकारी अशोक कुमार सचान विकास खड़ मान्धाता

Click