ऐहार पीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 34 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरण

27

लालगंज रायबरेल-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऐहार में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य
स्वास्थ मेले का आयोजन हुआ जिसमें आसपास के गाँवों के मरीज मेले में इलाज कराने के लिए पहुचे आरोग्य मेले में पहुंचे मरीजों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ऐहार में जिन डॉक्टर की तैनाती वहीं रोजाना कि तरह आरोग्य मेले में भी मरीजों इलाज करते स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक के चिकित्सक आयें तो मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत मिले आरोग्य मेले मे होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक के डॉक्टरों का आरोग्य मेले में टीम की जरूरत है। कहीं मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले को खानापूर्ति तो नहीं की जा रही जब इस बारे मे प्रभारी रेनू मौर्या से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों को लिखित में आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक के डॉक्टरों की टीम को लेकर मांग की गई है कि स्वास्थ्य मेले में अलग से टीमें लगाईं जाये जिन स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती केन्द्र मे है। वही आरोग्य मेले में टीम रहती है।रविवार को स्वास्थ्य मेले में आये 34 मरीजों का
स्वास्थ परीक्षण करके दवाएं दी गई एलोपैथ डॉक्टरों द्वारा, स्वास्थ मेले में मरीजों का इलाज
किया गया डॉ रेनू मौर्या ने लोगो को बीमारियों के बारे जागरूक किया मरीजों को अपने आसपास साफ-सफाई व बीमारियों के बचाव के उपाय समझाएं प्रभारी डॉ रेनू मौर्या, वार्ड बॉय उदेद्रे प्रताप पाल, मृत्युजंय कुमार राजभर एल.ए सहित आदि स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click