रेलवे कर्मचारियों ने नम आंखों से नीरज सोमवंशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

39

प्रतापगढ़ कुंवर नीरज सोमवंशी के विदाई समारोह में अमेठी रेलवे स्टेशन पर साथियों ने नम आंखों से विदाई की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उनकी लोकप्रियता, शालीनता, विनम्रता साथियों में चर्चा का विषय हमेशा बना रहेगा। जहां साथियों ने कुंवर नीरज सिंह को फूल मालाओं से शुसोभित कर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया वही साथियों से अलग हो रहे कामर्शियल इंस्पेक्टर प्रमोशन हुआ है। कुंवर नीरज सिंह भावुक हो गए उन्होंने कहा सबके साथ में नौकरी में बिताए हर एक पल हमेशा मेरे दिल में सभी साथियों की यादें तरोताजा करता रहेगा और सभी साथी सदैव मेरे दिल में बने रहेंगे। समारोह में मुख्य रूप से स्टेशन अधीक्षक मो०शहबाज मुज्जफर, सीसीएस एस बी सिंह, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल सीएस मिश्र जी, सिग्नल इंस्पेक्टर कुणाल ,सहायक स्टेशन मास्टर सतीश सिंह ,सहायक स्टेशन मास्टर श्रीवास्तव जी, कुंवर साहब का स्थान ग्रहण करने वाले राजेन्द्र कुमार पाण्डेय सब इंस्पेक्टर शिवसागर सिंह, टीटी , राजेन्द्र सिंह यादव , पूर्व स्टेशन अधीक्षक स्वामी नाथ पाल पूर्व स्टेशन अधीक्षक प्रतापगढ़ कैलाश शर्मा टी0टी0यो0 के इंचार्ज केके सिंह , आरपीएफ सिपाही विकास जाट पवन यादव, मुकेश समस्त स्टाफ मानव जन सेवा संस्थान के संयोजक मोहम्मद अहमद, बिजली विभाग के इंचार्ज यादव जी मानव जन सेवा संस्थान के विशेष कर्ता-धर्ता राम लखन सिहं आदि तमाम लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click