ऑटो व सामने से आ रही पिकअप लोडर में आमने सामने हुई भीषण टक्कर

9

मौदहा हमीरपुर- मंगलवार को दोपहर बाद राजमार्ग में ग्राम मकराव के निकट सवारियों से भरे ऑटो व सामने से आ रही पिक अप लोडर में आमने सामने हुई भीषण टक्कर में दो बालिकाओं व एक महिला समेत आधा दर्जन घायलों की मौत हो गयी। जबकि इस घटना में दस सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें कोतवाली पुलिस व ग्रामीणों की मदद से लहूलुहान हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें दो घायलों ने सदर अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा सदर विधायक भी समेत अन्य आला अधिकारी व समाजसेवी सरकारी अस्पताल पहुंच गये। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों व घायलों के परिजन रोते बिलखते सरकारी अस्पताल पहुंच दहाड़े मारने लगे। इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना क्षेत्र सुमेरपुर के ग्राम इंगहोटा निवासी राजेश कुमार 25 वर्ष पुत्र प्रहलाद अपने ऑटो में मंगलवार को दोपहर बाद बड़े चौराहे से एक दर्जन से अधिक सवारियां लादकर सुमेरपुर जा रहा था तभी राजमार्ग पर ग्राम मकराव व इंगहोटा के बीच सामने से आ रहे पिकअप लोडर से ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे ऑटो व पिकअप लोडर छतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गये। घटना के बाद ऑटो में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद घटनास्थल पर आने जाने वालों की भीड़ जमा हो गयी। इधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने दलबल समेत मौके पर पहुंच सभी घायलों को पुलिस वाहन से आनन-फानन सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने राजेश 25 वर्ष पुत्र पहलाद निवासी इंगहोटा, रजूलिया 45 वर्ष पत्नी शिव मोहन, श्याम बाबू, रागिनी व दीपांजलि समेत एक अन्य घायल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल ममता 30 वर्ष पत्नी श्याम बाबू, मानव 7 वर्ष पुत्र जय किशोर निवासी इंगहोटा, नीरज 16 वर्ष पुत्र राजा भैया निवासी सरसई, प्रियंका 16 वर्ष पुत्री राजेंद्र इंगहोटा, विजय 30 वर्ष पुत्र देव रतन बिहार, राजकुमारी 40 वर्ष पत्नी भूरा निवासी इंगहोटा, पंचा 65 वर्ष पुत्र चुनु बात निवासी इंगहोटा, सूर्यांश डेढ़ वर्ष पुत्र श्याम बाबू इंगहोटा, प्रमोद 30 वर्ष पुत्र वृंदा निवासी खरेला व कुलदीप वर्मा 30 वर्ष पुत्र चुनु बाद निवासी इंगहोटा का प्राथमिक ईलाज कर सभी घायलों को गंभीर हालत में मुख्यालय रेफर कर दिया जिसमें विजय व पंचा की हालत अधिक गंभीर होने के चलते उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना से मृतकों व घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया वह रोते बिलखते सरकारी अस्पताल की ओर भागे इधर घटना की सूचना मिलने पर जिला अधिकारी , पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक यादव, सदर विधायक मनोज प्रजापति व चेयरमैन रामकिशोर मामा समेत क्षेत्र के आला अधिकारी व समाजसेवी भी अस्पताल पहुंच गए और मृतकों व घायलों के परिजनों को सांत्वना व ढाढ़स बधाते रहे। कोतवाली पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए रेट घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद लोडर चालाक मौके से घायल अवस्था में ही भाग निकला। घटना की खबर फैलते ही सरकारी अस्पताल में लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। रिपोर्ट- एम डी प्रजापति

Click