ऑटो चालक व ई रिक्शा चालकों की बैठक में बोले पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह

16

मौदहा( हमीरपुर)आज ऑटो चालक व ई रिक्शा चालकों की बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी जो कल कस्बे के निकट घटित हुई हालांकि इसमें अनियंत्रित रूप से ऑटो चालक की गलती थी और ऐसे ही अन्य घटनाएं भी तब होते हैं जब यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता उन्होंने कड़े शब्दों में पुलिस अफसरों को निर्देशित किया कि वह अभियान चलाएं और जो लोग नियमों का पालन न करें उन पर सख्त कार्रवाई करे वही कल होने वाली जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अपील की जबकि क्षेत्र अधिकारी विवेक कुमार यादव ने कहा कि इस बैठक के दो उद्देश है। एक तो जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराना व दूसरा ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए उनसे रूबरू होना उन्होंने कहा कि कुछ ऑटो चालकों ने बताया कि यदि ऑटो लाइसेंस के अभाव से ऑटो नहीं चलाएंगे तो उनके परिवार भूखो मर जाएंगे इस संबंध में कहा कि रोटी के साथ किसी की जान का सौदा नहीं हो सकता वही कोतवाल पवन कुमार पटेल ने भी ऑटो चालकों से अपील की यातायात नियमों का पालन करें वहीं कई समाजसेवियों ने बिना किसी हिचक के कहा कि इसमें पुलिस यदि सख्ती नहीं बरत ती तो घटनाओं को नहीं रोका जा सकता यहां तक की कोई भी ऑटो चालक अपनी यूनियन के पदाधिकारियों की बात तक मानने को तैयार नहीं और धड़ल्ले के साथ क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलना हालांकि यह भी मांग की गई कि बाहरी ग्रामीण क्षेत्रों के ऑटो अपनी सीमा में ही रुक जाएं तो कस्बे में जाम की समस्या कम होगी और सवारियों में भी नियंत्रण होगा।

Click