नाबालिग ई-रिक्शा चालकों की धमाचौकड़ी से चौराहों पर जाम

17

लालगंज(रायबरेली)!हाईवे और नगर की सड़कों पर नाबालिग आटो और ई-रिक्शा बेधड़क दौड़ा रहे हैं!यातायात नियमों की सही जानकारी न होने की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं,जबकि जिम्मेदार आंखें बंद किए बैठे हैं!लालगंज स्थित गांधी चौराहा,गुरुबक्शगंज चौराहा व बेहटा चौराहा सहित अन्य स्थानों पर दिन भर सवारियों के इंतजार में ई-रिक्शा और आटो चालक खड़े रहते हैं!इनमें से कई 15 से 17 साल तक के किशोर होते हैं! मुख्य तिराहे और चौराहे पर ई-रिक्शा और आटो में सवारी बिठाने के लिए आपाधापी मची रहती है!यहां पर पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं!कार्रवाई नहीं होने के कारण नाबालिग दिन भर सड़कों पर वाहन दौड़ाते नजर आते हैं!इनके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस होता है और न यातायात नियमों की सही जानकारी!जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे भी हो जाते हैं!लोगों का कहना है कि प्रशासन जागरूकता अभियान तो चलाता है,लेकिन खुद जागरूक नहीं दिखता!चालक तिराहे और चौराहों पर आड़े तिरछे आटो और ई-रिक्शा खड़े कर देते हैं!इनकी मनमानी के कारण गांधी चौराहा,गुरबक्शगंज चौराहा,बेहटा चौराहा सहित अन्य स्थानों पर दिन भर जाम जैसे हालात रहते हैं! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click