बीएमपीएस में श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ संपन्न

7

लालगंज रायबरेली नगर की बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्था बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार से श्रीरामचरित मानस का अखण्ड पाठ शुरू हुआ।इस भक्तिमय आयोजन का समापन शनिवार को हुआ।हरि-इच्छा से प्रेरित इस पुण्य नैमित्तिक यज्ञ में विद्यालय परिवार के साथ सैकड़ों नगर वासी भी सम्मिलित होकर श्रीराम कृपा प्राप्ति के भागीदार बनकर प्रसाद ग्रहण किया।वर्तमान समय में देश के उत्कृष्ट संत व आध्यात्मिक गुरु असनी कुटी फतेहपुर की दिगंबर संत परंपरा के संवाहक पीठाधीश्वर स्वामी स्वात्मानंद जी महराज ने भी प्रसाद ग्रहण किया व बीएमपीएस परिवार को आशीर्वाद दिया।बीएमपीएस के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह बक्शी ने कहा ऐसे कार्यक्रमों के जरिए सभी से मिलने का मौका मिल जाता है साथ ही आपसी भाई-चारे को बढ़ावा भी मिलता है।प्रबंधक शान्तनु सिंह व सिद्धार्थ सिंह देर शाम तक आए मेहमानों के स्वागत सत्कार में व्यस्त रहे ।बक्शी परिवार के मुखिया पूर्व चेयरमैन सुरेश नारायण सिंह बच्चा बाबू,कुंवर देवेंद्र बहादुर सिंह,प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह, शेरबहादुर सिंह,सुशील शुक्ला, चन्द्र शेखर शरण सिंह,शीतला गुप्ता,रामबाबू गुप्ता पत्रकार, अखिलेश सिंह, योगेन्द्र त्रिवेदी, पवन द्विवेदी, अनंत विजय सिंह, विश्वास बहादुर सिंह,आशीष प्रताप सिंह, सुरेश सिंहआचार्य,बबलू सिंह,केशन सिंह,राजू नेता, चिंटू सिंह,गुड्डू सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे । रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click