फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण ही रहेगी प्राथमिकता – एसडीएम

17

लालगंज रायबरेली।एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने लालगंज तहसील का चार्ज लेते ही जनता दसर्न मे आये हुये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और उन्हे भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या तहसील के रजिस्टर मे अंकित की जायेगी और 15 दिनो के अन्दर गुणवत्तापूवर्क निस्तारण भी किया जायेगा।सोमवार को ही व्यापार मंडल लालगंज सहित अधिवक्ता व पत्रकार बंधुओ से भी एसडीएम ने मुलाकात की और कहा कि सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जनता तक हर हाल मे पहुंचाया जायेगा।सरकार की मंसा के अनुसार कायर् होंगे।फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के साथ साथ उन्हे उचित सलाह दी जायेगी।असामाजिक गतिविधियों एवं गैर कानूनी कार्यों मे लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कायर्वाही की जायेगी।जनता उनके सीयूजी नम्बर पर ऐसे व्यक्तियों की सूचना भी दे सकती है।सुबह जनता दसर्न के अलावा उनका कायार्लय जनता के लिये हर समय खुला रहेगा।वे जनता के लिये हर समय उपलब्ध रहेंगे।एसडीएम ने अन्य विभागों के अधिकारियों से भी जनता दसर्न मे सुबह 10 से 11के बीच कायार्लय मे बैठकर जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने को कहा है।साथ ही प्राप्त प्राथर्ना पत्रों पर अधिकारियों के साथ बैठकर निस्तारण की समीक्षा भी की जायेगी।जिलाधिकारी कायार्लय की तरह ही समस्याओं को सुनकर निपटाने का प्रयास किया जायेगा।उल्लेखनीय है कि लालगंज एसडीएम रहे विजय कुमार के स्थानांतरण के बाद डीएम ने अजीत प्रताप सिंह को लालगंज का एसडीएम बनाया है।यह लालगंज मे उनकी पहली पोस्टिंग है।इसके पूर्व अंडर ट्रेनिंग व नन्दी गांव मे ईओ और जालौन मे तहसीलदार के पद पर कार्य कर चुके है। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click