आदर्श ग्राम पंचायत ऐहार में अभियान चलाकर पूरा किया वृक्षारोपण लक्ष्य

36

आओ मिलकर वृक्ष लगाएं:प्रधान प्रतिनिधि-राजेश फौजी
लालगंज रायबरेली।आदर्श ग्राम पंचायत ऐहार मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आदर्श ग्राम पंचायत में अट्ठारह सौ पेड़ों का वृक्षारोपण कराया साथ मे उपजिलाअधिकारी आशीष कुमार मिश्रा व खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव और ग्राम विकास अधिकारी दिनेश वर्मा आदर्श ग्राम पंचायत पहुंच कर खेलकूद के
मैदान में वृक्षारोपण किया। इस दौरान एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने कहा
कि मानव और वृक्ष के बीच अटूट संबंध है वृक्ष सुंदरता और हरियाली के साथ प्राण वायु ऑक्सीजन देते हैं पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाएं दैयवीय
आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा तथा केदारनाथ जैसी त्रासदियों के साथ ग्लोबल वार्मिन को रोका जा सकता है, प्राकृतिक संतुलन, दैयवीय आपदा से मुक्त तथा पृथ्वी को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपणअति आवश्यक है। इसी दौरान खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि हमें वन मित्र
बनकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए एक जागरूक नागरिक का दायित्व
निभाते हुए वन, और वृक्षा, संपदा जल, मृर्दा के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए वृक्ष बहुत ही आवश्यक है।
प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव फौजी इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत के समस्त विद्यालय व मनरेगा तालाब पर ग्राम विकास
अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा व ग्रामीणों के साथ मिलकर अट्ठारह सौ वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा किया। अशोक,गूलर,पाकर,आम अमरुद,बरगद,सहित विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया इस मौके पर प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय ऐहार प्रथम रचना दीक्षित,सहायक अध्यापिका श्वेता,हितेंद्र,राहुल यादव,रामविलास लोधी अन्य ग्रामीण वासी उपस्थित रहे। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click