प्रतापगढ़ ब्रेकिंग

15

जनपद प्रतापगढ़ के विधानसभा रानीगंज के अंतर्गत मुसहर बस्ती सरायराजा में कपड़ा बैंक ने बांटे ज़रूरतमंदों को कपड़े ।।
प्रतापगढ़ । रानीगंज तहसील की देल्हूपुर बाजार के समीप स्थित सरायराजा की मुसहर बस्ती में कपड़ा बैंक के सँस्थापक आलोक कुमार सिंह जी के द्वारा ज़रूरतमंदों को कपड़े बांटे गए। साथ ही बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए उनको कॉपी और पेन भी वितरित किये गए।
इस अवसर पर बोलते हुए कपड़ा बैंक के सँस्थापक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि उनका ये अभियान आज 15वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इतने वर्षों में असंख्य ज़रूरतमंदों को कपड़े वितरित करने का अनुभव साझा करते ही उन्हें एक अजीब सी सुखद अनुभूति होती है ।
वही इस अवसर पर उपस्थित जाँबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के अध्यक्ष आलोक आज़ाद ने कपड़ा बैंक की इस मुहिम को अपना समर्थन देते हुए आलोक कुमार सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आज समाज को ऐसे ही धरातल पर कार्य करने वाले कार्यवीरों की आवश्यकता है । उन्होंने शीघ्र ही अपनी समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आलोक कुमार सिंह को जाँबाज़ रत्न की उपाधि से अलंकृत करने की बात कही । जाँबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के उपाध्यक्ष आलोक तिवारी ने कहा कि आलोक कुमार सिंह जी द्वारा समाज के ज़रूरतमंदों के लिए जो कार्य किया जा रहा है वो निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने समाज के युवाओं को आलोक कुमार सिंह जी के कार्यों से सीख लेने की बात की ।
सराय राजा के ग्राम प्रधान सतिराम ने कपड़ा बैंक को इस कार्य हेतु धन्यवाद दिया साथ ही आज हुए कपड़ा , कॉपी एव पेन वितरण हेतु सरायराजा का चयन करने हेतु आभार व्यक्त किया ।
आज हुए इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आशीष कुमार सिंह , सतिराम प्रधान , सुखराम , विश्राम , गोलू , पियरिया सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।
सभी ने कपड़ा बैंक के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

Click