वाराणसी: राजातालाब
शिक्षकों ने पौधे लगाकर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की मांग की। गंगापुर इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज,मालवीय इंटर कॉलेज, जगतपुर इंटर कॉलेज में पौधा लगाने के बाद शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के समक्ष अपना प्रतिवेदन प्रेषित किया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल प्रभारी प्रणय सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना फिर से प्रारंभ किए जाने की आवश्यकता है। जिसके दायरे में शिक्षकों को भी लिए जाने की जरूरत है।कहा कि समाज को शिक्षा देकर विकास की ओर ले जाने वाला शिक्षक खुद ही अपने भविष्य को लेकर सशंकित है। श्री सिंह ने कहा कि हर हाल में सरकार को पुरानी पेंशन योजना लागू करनी होगी।इस दौरान डॉ अरुण सिंह,आनंद जी, राममूर्ति यादव,शीतला प्रसाद, प्रवीण कुमार सिंह,सर्वेश यादव, राकेश सिंह सहित अन्य शिक्षक नेता उपस्थित थे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी
शिक्षकों ने पेंशन के लिए पौधे लगाए
Click