जिलाधिकारी ने रामघाट में श्रीमत्यगजेंद्र नाथ शिवमंदिर व श्रीकामदनाथ में की पूजा-अर्चना
चित्रकूट में 30वें जिलाधिकारी बने अभिषेक आनंद
चित्रकूट: नवागंतुक जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज कोषागार चित्रकूट पहुंच कर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। नवागंतुक जिलाधिकारी वर्ष 2014 बैच के आईएएस है,इसके पूर्व उन्होंने जनपद अयोध्या एवं कानपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं तथा बरेली जनपद में नगर आयुक्त के पद से यहां पर आज जनपद चित्रकूट में जिलाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है, जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी ली। तथा मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी से विकास कार्यों तथा राजस्व आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी की। जिलाधिकारी ने कहा कि मेरी आप लोगों से अपेक्षा है कि आई जी आर एस के डिफाल्टर संदर्भ में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं उन्होंने यह भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता है कि इस को जल्द से जल्द निस्तारण कराएं, तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त कर विभागीय योजनाओं के कार्यों की जानकारी ली उन्होंने कहा कि विकास प्राथमिकता वाले कार्यों में शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। तदोपरांत नवागंतुक जिलाधिकारी ने रामघाट स्थित श्रीमत्यगजेंद्र नाथ शिव मंदिर, एवं श्री भगवान कामदनाथ जी प्रमुख द्वार पहुंचकर विधिवत पूजन अर्चन किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरन, वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव,मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर,सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी तथा कोषागार के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।रिपोर्ट : पुष्पराज कश्यप चित्रकूट
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कार्यभार ग्रहण किया
Click