सीएमओ प्रतापगढ़ समेत कुल तीन लोगों को रक्तदान संस्थान का स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
आज कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय सेना के सम्मान में रक्तदान संस्थान द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल तिरालिस रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएम शुक्ला ने फीता काटकर किया। जिसमें कुल 14 लोगों ने संस्थान हेतु रक्तदान किया। रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से डॉ राजीव श्रीवास्तव, अभिषेक पांडेय, प्रवीण कुमार तिवारी, अजय कुमार तिवारी, सरदार जगमीत सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, पूनम लता राज (जिला क्रीड़ा अधिकारी-प्रतापगढ़), विभा पांडेय, आशुतोष उमरवैश्य, कविश खंडेलवाल, शरद कुमार ओझा, शरद चंद्र, विजय कुमार सिंह, अभिषेक साधवानी, राहुल तिवारी समेत कई लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। संस्थाध्यक्ष निर्मल पांडेय ने समस्त रक्त दाताओं को संस्थान का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एनटीपीसी ऊंचाहार के सेवानिवृत्त डीजीएम वी एस तिवारी भी उपस्थित रहे। संस्थान के अध्यक्ष द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी रोशनलाल उमर वैश्य, एवं अमर उजाला हिंदी दैनिक समाचार पत्र के जिला प्रभारी को संस्थान का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम भारतीय सेना के सम्मान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर करवाया जा रहा है।
आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला, डॉ. दीपिका केसरवानी,डॉ.जी एम शुक्ला, रोशन लाल उमरवैश्य,पवन नंदन भट्ट, कुसुम लता गुप्ता, अजय यादव शिवपूजन द्विवेदी, कमलेश तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे।
कारगिल विजय दिवस पर 14 दानवीरों ने किया रक्तदान
Click