स्लग। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को बाबा बालूकेश्वर भरत धाम देवघाट धाम मे श्रद्धालुओं का दिन भर जमघट दिखा।
एंकर।
बाबा बालुकेशवर भरत धाम में महादेव की भोर आरती होते ही धाम हर हर महादेव से गूंजने लगा।
प्रातः से ही कांवडिया शिव भक्तों श्रद्धालुओं के साथ आम श्रद्धालु नर-नारी भी बाबा धाम पहुंचकर गंगा जल से देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करते दिखे।
आखिरी सोमवार को बाबा धाम में प्रसाद का वितरण पुरे दिन होता है।
वहीं सुबह से ही डीजे की धुन पर शिवभक्त नाचते गाते बाबा धाम पहुंचने में आस्था दिखी।
बडी संख्या में महिलाओं ने भी भगवान बाबा बालू केश्वर को बेल पत्र तथा पुष्प आदि चढ़ाकर मन्नतें मांगी।
सावन माह के आखिरी सोमवार को लेकर बडी संख्या मे कांवडिया रविवार की रात से ही बाबा धाम पहुंचने लगे थे।
श्रद्धालुओं के रैनबसेरा को लेकर पुलिस व प्रशासन भी सतर्क रहा। प्रातः बेला से ही बाबा की नगरी बोल बम तथा हर हर महादेव के शंखनाद से गूंजती रही।
बाबा धाम देव घाट में सावन के तीसरे सोमवार को लेकर मोहनगंज चौकी प्रभारी भारी फोर्स के साथ दोपहर तक धाम में डटे दिखे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से लीलापुर थाना अध्यक्ष विनीत कुमार उपाध्याय के साथ सभी पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
मंदिर मेला क्षेत्र में वहीं मंदिर के महन्त के साथ शिवभक्तों ने भी गर्भ गृह से लेकर परिक्रमा क्षेत्र तक श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन को लेकर सहयोग मे दिखे।
मोहनगंज चौक से होते हूऐ सुबह से ही शिव भक्तों का जत्था बाबा देवघाट धाम को निकलते देख पुलिस मुस्तैद हुई। भुपिया मऊ, बेल्हा आदि स्थानों पर भी शिव भक्तों की आवोभगत मे भी शिवभक्तों ने सेवा करते दिखे।
वहीं सावन के तीसरे सोमवार पर सुखपाल नगर, बढनी, विश्वनाथ गंज, मोहनगंज,के प्राचीनकाल पौराणिक शिव मंदिर, बाबा बालुकेश्वर भारत धाम देव घाट धाम पर भी शिव भक्तों का जमावड़ा रहा
मंदिर परिसर में बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है हर हर बम बम जय जय शिव के उद्घोष आस्था पर भारी पड़ा
श्रावण मास के आखिरी सोमवार को बाबा बालुकेश्वर नाथ धाम में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
Click