कोटा आवंटन की प्रक्रिया में धांधली का लगा आरोप

29

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीमगंज मजरे खलीलपुर निवासी संदीप कुमार ने उपजिलाधिकारी डलमऊ को शिकायती पत्र देते हुए गांव के कोटे की दुकान के आवंटन में की जा रही अनियमितता की जांच कर निष्पक्ष रुप से कोटा आवंटन कराने की मांग की गई शिकायती पत्र देते हुए संदीप कुमार ने बताया कि 6 अगस्त को ग्राम सभा में आयोजित की गई खुली बैठक में किसी प्रकार का कोई एजेंडा नहीं बनाया गया और ना ही और ना ही सभी वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षर कराए गए यही नहीं आरोप लगाते हुए बताया कि कोटा आवंटन मैं लाभार्थी वर्तमान ग्राम पंचायत सदस्य की पत्नी है जो नियमानुसार अपात्र हैं
     शिकायती पत्र देते हुए संदीप कुमार ने बताया कि 19 मई को आयोजित की गई खुली बैठक में दो समूह के साथ एक आरक्षित महिला मंजू देवी द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें एक स्वयं सहायता समूह अशिक्षित होने के कारण तथा दूसरा बिना किसी कारण के अपात्र घोषित कर दिए गए वहीं पर तीसरेआवेदन को भी निरस्त कर दिया गया था और 6 जून को की गई खुली बैठक पूर्ण रूप से नियम विरुद्ध है जिसमें ना तो मुनादी कराई  गई और ना ही किसी को आवेदन करने का समय दिया गया कोटे की जांच कर आवंटन प्रक्रिया नियमानुसार कराए जाने की मांग की गई ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click