क्या “कोरोना” की वजह से अपनी ही शादी में नहीं आएगा “दूल्हा”

42
यहां कोरोना के खौफ से अपनी ही शादी में नहीं आ पा रहा दूल्हा
 न्यूजडेस्क – कोरोना पूरे विश्व मे महामारी बनकर ऐसा कहर बरपा रहा है जिसकी कल्पना मात्र से सिहरन होने लगे मगर अब इसकी वजह से एक ऐसा दूल्हा है जो अपनी ही शादी में पहुंचने का प्लान अब तक नहीं कर पाया है, जी हां हम बात कर रहे हैं रायबरेली जिले के एक ऐसे परिवार की जिसकी खुशियों पर कोरोना ने संकट के बादल लाकर डाल दिये हैं।
विदेश में है दूल्हा
बेटी की शादी तय हो गयी है, शादी की तिथि भी तय है, मगर दूल्हा विदेश मे है, विदेश से आने वाले लोगो पर कोरोना के कारण पाबंदी है , ऐसे मे दूल्हा कैसे आयेगा , यदि दूल्हा नहीं आया तो बिना दूल्हे के शादी कैसे होगी ? इसी आशंका को लेकर परिजनो ने शादी की तैयारियां रोक दी है।
रायबरेली के ऊँचाहार का मामला
इस महासंकट से ऊंचाहार एनटीपीसी का एक परिवार जूझ रहा है, ऊंचाहार एनटीपीसी मे इंजीनियर राम रेखा शर्मा की बेटी निर्मला की शादी कानपुर से तय है, दूल्हा प्रेम कुमार रिफाइनरी इंजीनियर है, इस समय वह एक निजी कंपनी मे कुवैत मे तैनात है , शादी को लेकर प्रारम्भिक सभी रस्मे हो चुकी है। अगले महीना 14 अप्रैल को एनटीपीसी के सगुन गेस्ट हाउस मे शादी होनी है, लेकिन कोरोना के कारण विदेश से आने वाले लोगो पर भारत सरकार ने पाबंदी लगा दी है,  जिसको लेकर इस शादी पर संसय का बादल छा गया है |
29 तक संशय बरकरार
पारिवारिक सूत्रों को जानकारी मिली है कि 29 अप्रैल से पहले दूल्हा का भारत आगमन संभव नहीं हो पाएगा, इस सूचना के बाद शादी कि तैयारियां रोक दी गयी है, वर और कन्या पक्ष दोनों परिवारों के लोगो मे शादी की खुशियाँ काफ़ुर हो गयी है, बेटी के पिता ने बताया कि उन्होने शादी के लिए बैंड पार्टी , टेंट , रोड लाइट आदि की व्यवस्था पूरी कर ली थी ,लेकिन अब समझ मे नहीं आ रहा है कि शादी की तिथि आगे बढ़ाई जाए, या इसी तिथि को अंतिम अंजाम दिया जाए, कुल मिलाकर अनिर्णय जैसी स्थित बनी हुई है, यही हाल वर पक्ष का भी है, वहाँ भी शादी को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है, लेकिन दूल्हे का भारत आ पाना अभी तक तय नहीं हो पाया है।
इनपुट सर्वेश त्रिपाठी
Click