संक्रमण की रोकथाम के लिए छिड़काव जरूरी

13

लालगंज, रायबरेली। सरेनी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्राम प्रधान नीबी ने समूचे गाँव को सेनी टाइज करने का कार्य सुरु कर दिया है ज्ञात हो कि मौसम के उतार चढ़ाव होने की वजह से समूचे क्षेत्र में फ्लू का संक्रमण पाव पसार रहा है, जिससे लोग जुकाम और बुखार के शिकार हो रहे है।

ग्राम पंचायत नीबी में भी ऐसे मरीज देखे जा सकते है जिस कारण ग्राम प्रधान हरकत में आयी और तत्काल पूरे गाँव मे सेनिटाइजेसन का कार्य सुरु करवा दिया महिला प्रधान ने बताया कि दस दस दिन के अंदर गाँव मे छिड़काव का कार्य कराया जाएगा जिससे संक्रमण को परास्त किया जा सके।

पूर्व प्रधान नीबी शशिकान्त अग्निहोत्री ने गांव के लोगो से अपील की है कि सभी लोग जल्द से जल्द कोविड का बूस्टर डोज लगवाले जिससे वायरसों से बचा जा सके पूर्व प्रधान ने ग्राम प्रधान को दवा के छिड़काव कराने पर घन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

Click