प्रतापगढ़। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग हिमांशु कुमार ने विकास भवन के सभागार में मा0 तीन सदस्यीय मंत्रीमण्डल समूह के दिनांक 24.08.2022 के जनपदीय भ्रमण के समय विकास कार्यक्रम एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
प्रमुख सचिव ने गोशाला के रख-रखाव, पीएचसी/सीएचसी पर डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, नगर पालिका/नगर पंचायतों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एवं डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, जल जीवन मिशन, गड्ढामुक्ति, शौचालय, सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं कानून व्यवस्था पर दिये गये निर्देश के अनुपालन एवं मंत्री मण्डलीय समूह को प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण एवं अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होने निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में स्पष्ट आंकड़ा उपलब्ध कराया जाये, कितनी शिकायतें प्राप्त हुई, उन पर क्या कार्यवाही हुई और कितनी शिकायतेंं निस्तारण हेतु अवशेष है। भगवान बुद्धेश्वर मन्दिर बिहार जो लगभग 2 किमी0 तक विस्तृत क्षेत्र में फैला है इस पर सिंह द्वार बनाने एवं बुद्ध सर्किट से जोड़ने की मांग के सम्बन्ध में उन्होने निर्देश दिया कि इस विषय पर पर्यटन अधिकारी की आख्या प्राप्त कर अनुपालन भेजवाया जाये।
श्रमायुक्त द्वारा अवगत कराया गया था कि 1386 श्रमिकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवेदन किया गया था किन्तु उनके द्वारा इसका विस्तृत विवरण नही दिया गया था जिस पर नाराजगी जताते हुये उन्होने कहा कि प्राप्त आवेदन एवं लाभान्वित किये गये श्रमिकों की संख्या एवं अवशेष लाभार्थियों की सूची भी प्रेषित की जाये।
विद्यालयों के विद्युतीकरण के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 40 मीटर से अधिक दूरी पर स्थित ट्रान्सफार्मर वाले विद्यालयों में विद्युतीकरण कराने हेतु झटपट पोर्टल पर आवेदन किया गया है। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि झटपट पोर्टल आम जनता के लिये है, अतः विद्युत विभाग को प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराया जाये।
इसी तरह आवास के लाभार्थियों को 90 दिन की मजदूरी दिये जाने के सम्बन्ध में स्पष्ट आंकड़ा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत से समय पर ट्रान्सफार्मर न बदलने एवं शासन के निर्देशों का अनुपालन न करने वाले अवर अभियन्ता के विरूद्ध की गयी कार्यवाही सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी निर्माणाधीन परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें तथा तय समय सीमा के अन्तर्गत उसे पूर्ण करायें। कार्यदायी संस्थाओं को भी उन्होने निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में डीपीआर में दी गयी समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण किया जाये। प्रमुख सचिव ने कहा कि अपूर्ण परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी जीएम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, उप निदेशक कृषि डा0 रघुराज सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा