अयोध्या। पशुओं में लंबी वायरस से बचाव के लिए पशु चिकित्सा विभाग गांव गांव टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई है।
इसी क्रम में पशु चिकित्सालय बीकापुर पर तैनात उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार सिंह व सहयोगियों के द्वारा बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धेनुवांवा के विभिन्न मजरे सीताराम का पुरवा रामदासपुर मझौली में पशु चिकित्सा टीम ने लंबी वायरस बचाव के लिए पशुओं को टीका लगाया और पशु मालिकों को लंबी वायरस लक्षण व बचाव की जानकारी दी।
पशु चिकित्सक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि लंबी वायरस से निपटने के लिए पशु चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन कोल्ड चेन मे सुरक्षित रखी गई है। हालांकि इस वायरस की रोकथाम के लिए कोई विशेष वैक्सीन को तैयार नहीं की गई है, लेकिन पोक्सो परिवार का टीका फिलहाल पशुओं को लगाया जा रहा है। टीकाकरण में सहयोगी अमरेंद्र सिंह व अर्जुन तिवारी शामिल है।
रिपोर्ट-मनोज तिवारी