रायबरेली
जनता कर्फ्यू के दौरान आज शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। डीएम शुभ्रा सक्सेना ने विदेशी, देशी शराब, बीयर और भांग की दुकान समेत सभी मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक का निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि रविवार को कोई दुकान खुली मिली तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। तो वही दूसरी ओर ये भी निर्देश दिए कि कोई भी मॉडल शॉप या देशी में बैठने की व्यवस्था नही की जाएगी सारी कैंटीन 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया हैं वही जिलाधिकारी ने जगह जगह टीमें लगा दी जो समय समय पर जाकर दुकानों की जाँच करेगी कि कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन तो नही कर रहा हैं।
मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने बताया कि जनता कर्फ्यू का पालन लोगों के सहयोग से करवाया जाएगा। लोगों की मदद के लिए जगह-जगह सफाई करवाई जाएगी और फॉगिंग भी होगी। इस दौरान किसी भी जगह पर दस से अधिक लोगों को नहीं जुटने दिया जाएगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट