पदयात्रा के चौथे दिन बड़ागांव के गांवों में यात्रियों का अभिनंदन
दवाई, पढ़ाई, रोजगार के मुद्दे पर जोर देना आज की ज़रूरत
सेवापुरी-बड़ागांव, वाराणसी। समाज में आपसी प्रेम सामंजस्य और भाईचारे के सन्देश को लेकर आयोजित शांति सद्भावना यात्रा चौथे दिन बडागांव विकासखंड के गाँवो से होकर गुजरी. बड़ौरा, कुरू, कालिका धाम, नरायनपुर, कतवारूपुर, नोनखरा, सिरिहारा, घोसिला, मटूका, भीटी, कनियर आदि गावों में पदयात्रियों जोशोखरोश के साथ स्वागत किया गया।
पूर्व रात्रि में करधना गांव में विश्राम के पश्चात सोमवार को गांव में घर घर सम्पर्क किया गया जिसमे सभी से प्रेम परस्पर के साथ रहने की अपील की गयी। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों इस गांव के साम्प्रदायिक तनाव हो गया था. यात्रा दल के सदस्यों ने बैठक के दौरान देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि व्यक्त की।
यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभाओं में साझा संस्कृति मंच के संयोजक फादर आनंद ने कहा कि आज देश के माहौल में भय और अविश्वास का भाव उत्पन्न हो गया है। ऐसे में लोगों की घबराहट को अपने वोट में बदलने में मशगूल नेताओं पर सामाजिक एकता बनाए रखने जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नही किया।
हमारा मानना है कि शांति सद्भाव भाईचारे के बहाली सबसे जरूरी है। सत्य-अहिंसा और न्याय की त्रिवेणी को प्रवाह चाहिए। इस प्रवाह को नागरिक शक्ति की सात्विक सक्रियता चाहिए। धर्मों के फासले घटाने के लिए लोकहित से जुड़ा परस्पर संवाद और निरंतर सहयोग अचूक और असरदार तरीका रहा है। यही राष्ट्र निर्माण,लोकतंत्र विस्तार और हमारी तरक्की का एकमात्र रास्ता है।
नीलम पटेल ने कहा कि आज देश में में दवाई, पढाई, रोजगार की बहुत जरूरत है तो उसी पर बात भी करनी होगी। हमारे पुरखों ने अंग्रेजों से लड़ाई के समय और संविधान बनाते समय जो सपना देखा था , उसे ज़मीन पर उतारना हमारा और आपका काम है।
यात्रा के संयोजक नंदलाल मास्टर ने बताया कि साझा संस्कृति मंच एवं जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शांति सद्भावना यात्रा में हम वाराणसी जिले के आठों विकासखंड में हम लगभग 125 किलोमीटर का भ्रमण कर रहे हैं इस क्रम में यात्रा मंगलवार को बडागांव बाजार होते हुए पिंडरा विकास खंड के गांवों में जायेगी.
यात्रा में प्रमुख रूप से दीपक पुजारी, नीलम पटेल, राजकुमार पटेल, अजय पटेल, रंजू, नन्दलाल, मुकेश, प्रेरणा कला मंच की टीम, सोनी इत्यादि लोग सामिल रहे।
– राजकुमार गुप्ता