चित्रकूट टाइगर रिजर्व पर केन्द्र की भी मुहर, यूपी का चौथा टाइगर रिजर्व घोषित

32

चित्रकूट। देश का 53वां टाइगर रिजर्व चित्रकूट बनाने की योगी सरकार की घोषणा पर केंद्र सरकार ने भी अपनी मुहर लगा दी है। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद टाइगर रिजर्व बनने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं।

सोमवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के बयान से इसमें जल्दी ही काम शुरू होने की संभावना को बल मिला है। चित्रकूट में देश का 53वां व यूपी का चौथा टाइगर रिजर्व बनने से पाठा क्षेत्र का विकास होगा।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर पर्यावरण प्रेमियों को बधाई देते हुए लिखा है कि आप सभी को बधाई हो कि देश का 53वां व यूपी का चौथा टाइगर रिजर्व चित्रकूट के मानिकपुर क्षेत्र में बनने जा रहा है। इसके लिए सही बाधाएं लगभग दूर हो चुकी हैं।

टाइगर रिजर्व के लिए 23000 हेक्टेयर कोर क्षेत्र व 29000 हेक्टेयर बफर क्षेत्र रिजर्व हो रहा है। डीएफओ चित्रकूट आरके दीक्षित ने बताया कि टाइगर रिजर्व की फाइलें तैयार कर यूपी सरकार को भेजी जा चुकी हैं। सभी जरूरत के कागजात भी केंद्र सरकार तक भेजे गए थे। रानीपुर वन्य जीव विहार टाइगर रिजर्व का विस्तारीकरण कर कुल मिलाकर 53000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में इसके निर्माण का प्रस्ताव है प्रदेश व केंद्र सरकार मिलकर इसकी मंजूरी कर चुकी हैं।

बताया कि बस इसका बजट जल्द स्वीकृत होने वाला है, उसके बाद चिन्हीकरण के साथ निर्माण कार्य शुरू होगा।
यूपी कैबिनेट में चित्रकूट टाइगर रिजर्व के लिए 50 करोड़ के कापर्स फंड को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट टाइगर योजना से यह अधिक होगा।

इसमें नियमानुसार व्यय में केंद्रांश भी 60-40 या 50-50 के अनुपात में होगा। बता दें कि यूपी में दुधवां, पीलीभीत व अमनगढ़ के बाद चित्रकूट चौथा टाइगर रिजर्व होगा। घोषणा के बाद से जहां एक बार पाठा क्षेत्र के निवासियों में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी ओर युवाओं के लिए नए रोजगार सृजन होंगे।

रिपोर्ट- पुष्पराज कश्यप 

 

Click