अयोध्या। 14 कोसी परिक्रमा को लेकर अधिकारियों ने की ड्यूटी ब्रीफिंग। जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई ड्यूटी। सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पॉइंट पर होंगे तैनात। कमिश्नर नवदीप रिणवा का बयान।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पहली प्राथमिकता। परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाएगी बेहतर सुविधा। रात 12:48 से शुरू होगी 14 कोसी परिक्रमा। श्रद्धालु लगभग 42 किलोमीटर की परिधि में करेंगे परिक्रमा।अयोध्या धाम व फैजाबाद शहर के लगभग 42 किमी की परिधि में होती है 14 कोसी परिक्रमा।
आरएएफ,पीएसी व सिविल फोर्स सुरक्षा के लिए हुई तैनात,ड्यूटी ब्रीफिंग में कमिश्नर नवदीप रिणवा, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी प्रशांत वर्मा ने सभी को समझाया अपने अपने दायित्व। गांधी सभागार में हुई ड्यूटी ब्रीफिंग। लगभग 35 घंटे बंद रहेगा अयोध्या गोरखपुर एनएच 27 हाईवे। गोरखपुर जाने वाले यात्रियों का बाराबंकी से होगा रूट डायवर्जन।
- मनोज तिवारी