निपुण लक्ष्य को पाना है – नोडल शिक्षक चंद्रबली पटेल

24

वाराणसी। सेवापुरी ब्लाक के चित्रसेनपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक संकुल की मासिक बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षकों को संबोधित करते हुए नोडल शिक्षक संकुल चन्द्रबली पटेल ने कहा कि पढ़ना है पढ़ाना है निपुण लक्ष्य को पाना है।

बैठक में बच्चों की उपस्थिति ठहराव निपुण विद्यालय बनाने की योजना टी.एल.एम. निर्माण आदर्श शिक्षक योजना का प्रस्तुतीकरण व अन्यान्य विभागीय कार्यों का क्रियान्वयन इत्यादी बैठक का मुख्य एजेंडा रहा।

बैठक में ए.आर.पी. आलोक त्रिपाठी नोडल शिक्षक संकुल चन्द्रबली पटेल बैठक की अध्यक्षता कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक संकुल रितेश कुमार हेलो ने किया इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय प्रथम ठटरा की प्रधानाध्यापिका रेनू गुप्ता विनोद कुमार वर्मा नीलम सिंह व संकुल के आमंत्रित शिक्षक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

  • राजकुमार गुप्ता
Click