अयोध्या। भेलसर की बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव में वैदिक मंत्रोचार के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया।
अयोध्या से आए आचार्य पंडित रामोज चतुर्वेदी की नेतृत्व में अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक पूजा पाठ संपन्न कराया गया।जिसमें मुख्य यजमान की भूमिका इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने निभाई।
गन्ना किसानो सहित समस्त उपस्थित पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों,पत्रकारगण एवं मिल अधिकारियों व क्रमचरियों ने डोंगे में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक रुदौली रामचंद्रा यादव,विधायक बीकापुर डॉ० अमित सिंह चौहान,उपजिलाधिकारी स्वपनिल यादव तथा तहसीलदार प्रज्ञा सिंह उपस्थित थे।
पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर सचिव गनौली अनिल कुमार,सचिव दरियाबाद रानंजय जैसवाल,सचिव जरवल दीपक वर्मा,पूर्व अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति लि० गनौली महाराजबक्स सिंह व दृगपाल सिंह,दरियाबाद मेकुलाल यादव व कमलाकांत द्विवेदी,मसौधा संतोष सिंह सहित समस्त संचालक मण्डल के साथ ही इकाई प्रमुख सुधीर कुमार,महाप्रबन्धक(गन्ना)इकबाल सिंह,उप महाप्रबंधक(यान्त्रिकी)उमेश चन्द्र शर्मा,उप महाप्रबन्धक(उत्पादन)प्रदीप कुमार,सहा० महाप्रबन्धक(गन्ना)हरदयाल सिंह,प्रदीप कुमार,विकास सिंह,सहायक महाप्रबन्धक(वाणिज्य)नीरज राजपूत,सहा० महाप्रबन्धक(प्रशासन व कार्मिक)धन्नजय कुमार सिंह,अभय बाजपेयी उप प्रबन्धक(मानव संशाधन) आदि मौजूद थे।
सहा० महाप्रबन्धक(इलेक्ट्रिकल)के० के० कौषिक,सहा० महाप्रबन्धक काजल घोष,सहा० महाप्रबन्धक(इन्सुट्रुमेन्ट)बृजेष कुमार,सहा० महाप्रबन्धक(आई०टी)अरूण ओझा,सहा० महाप्रबन्धक(क्यू०सी०)मनीसेन मोर्या,मुख्य प्रबन्धक(स्टोर)भूपेंद्र प्रताप सिंह,मुख्य प्रबन्धक(विक्रय)नरेंद्र जोशी,मुख्य प्रबन्धक(लेखा)राजेश वर्मा,अनिल शुक्ला,अजीत राय,उपेन्द्र पाठक,विनोद श्रीवास्तव,अरविन्द सिंह,दानबहादुर,बृजेन्द्र कान्त सिंह,सन्दीप सिंह,अमित सिंह,विजय शंकर सिंह,राम औतार गौतम,घनश्याम गुप्ता,नरेंद्र मिश्रा,संजय सिंह,सुनील कुमार वर्मा,रवि कुमार मिश्रा,विनोद कुमार जोशी,अजय पांडे,विध्याशंकर सिंह एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूजा में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्र के कृषक दिनेश दुबे,शंकरपाल पांडे,रमेश गुप्ता,अवधेश सिंह,राजेंद्र सिंह,जगजीत सिंह,जितेंद्र सिंह,रामदेव वर्मा,वीरेंद्र राय,चंद्रेश सिंह,बबलू सिंह,बृजराज सिंह,अली सज्जाद,रामेश्वर यादव सहित सभी पत्रकारगनगण उपस्थित रहे।
दूसरी ओर इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने बताया की 18-11-2022 को सभी वाह्य क्रय केन्द्रो पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई है।इसके बाद 19-11-2022 को मिल गेट पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई है।गन्ना इकट्ठा होने के उपरांत पेराई का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
साथ ही साथ पेराई सत्र 2022-23 में पूर्व की भांति हाईटेक व्यवस्था की गई है जिसमें गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त एस.एम. एस. से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी।साथ ही कृषक भाई एस.एम.एस. के साथ अपना एक पहचान पत्र(आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड/बैंक पासबुक आदि)अवश्य लेकर आये।
इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस. एम. एस. मिल सके।
साथ ही महाप्रबंधक(गन्ना) इकबाल सिंह ने बताया कि कृषक भाई अपने गन्ना पर्ची का एस.एम.एस. प्राप्त किए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें तथा कृषक भाई बिना एस.एम.एस. प्राप्त हुए गन्ना कदापि ना काटे क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे कृषको को नुकसान उठाना पड़ता है।
साथ ही सभी कृषक भाइयों से अपील की है कि साफ-सुथरा जड़ पत्ती अगोला रहित ताजा गन्ना ही क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करें तथा अधिक से अधिक रकबे मे शरदकालीन गन्ने की बुवाई करे।
– अवनीश कुमार मिश्रा