नियुक्ति के बाद भी ग्रामीणों को नहीं हुए सचिव के दर्शन

27
  • पंचायत सचिव के कलस्टर में न आने से जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र का कार्य बंद
  • ग्रामीणों ने की खंड विकास अधिकारी से शिकायत
  • ग्रामीणों ने की नीबी कलस्टर में दूसरे सचिव की तैनाती की मांग

लालगंज, रायबरेली। सरेनी में पंचायत विभाग द्वारा एक बार सचिवों की तैनाती कलस्टर के हिसाब से की और कलस्टर में बैठने का समय निर्धारित किया!इसी क्रम में नीबी कलस्टर में ग्राम पंचायत अधिकारी संजय साहू की नियुक्ति की गयी!नियुक्ति जुलाई माह में हो गयी थी, किन्तु आज तक गाँव वालों को सचिव के दर्शन नहीं हो पाए हैं!

ग्राम पंचायत अधिकारी के न आने की वजह से ग्राम पंचायत के कार्य बाधित हो गये हैं!सूत्रों की मानें तो पंचायत सचिव के कलस्टर में न आने की वजह से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का कार्य बंद है। साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर का कार्य बाधित हो गया है!

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी सरेनी से भी की, किंतु अभी तक कलस्टर में सचिव का परिवर्तन नहीं हुआ है! ग्रामीणों ने जिला पंचायत अधिकारी से नीबी कलस्टर में दूसरे सचिव की तैनाती की मांग की है!

इनकी भी सुनिए

वहीं सरेनी के खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह का कहना है कि “नीबी कलस्टर का मामला संज्ञान में है! शिकायत के आधार पर जिला पंचायत अधिकारी रायबरेली को प्रस्ताव भेजा जा चुका है! जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा!”

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click