प्रतापगढ़। थाना आसपुर देवसरा मेंं अवैध तमंचा-कारतूस व घटनाओं में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल व बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल तथा लूट के 2980/- रुपये, 06 मोबाइल बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 श्री अरुण कुमार सिंह मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से देखभाल क्षेत्र, चेकिंग/विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के रामगंज की तरफ जाने वाली सड़क पुलिया मोड़ के पास से थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 291/22 धारा 307,427 भादवि व मु0अ0सं0 327/22 धारा 392,411 भादवि से संबंधित 02 मोटर साइकिलों पर सवार 05 अभियुक्तों को 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटनाओं में प्रयुक्त चोरी की 01 मोटर साइकिल व बिना नम्बर प्लेट की 01 मोटर साइकिल तथा लूट के 2980/- रुपये, 06 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि एक मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति मौके पर से भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकले।
गिरफ्तार अभियुक्त शैलेन्द्र यादव के पास 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, लूट का 01 मोबाइल फोन व 01 मोबाइल फोन(जामा तलाशी), लूट के 1750/- रूपये बरामद तथा दिनेश कुमार यादव के पास से 01 मोबाइल फोन(सैमसंग), लूट के 1230/- रूपये बरामद, सिरताज अली के पास से जामा तलाशी के 160/- रुपये व 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया बरामद मोटर साइकिल(बिना नम्बर प्लेट) को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 291/22 में धारा 3/25 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई तथा मोबाइल बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 327/22 में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।
पूछताछ का विवरण –
गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश कुमार यादव ने पूछताछ में बताया कि 10-12 दिन पहले दियावां प्राथमिक विद्यालय के पास से एक समूह के एजेंट द्वारा लवेदा ग्राम से पैसे लेकर वापस जाते समय मेरे द्वारा रेकी की गई थी, लूट की घटना शैलेन्द्र यादव व कृष्ण कुमार उर्फ मोटू पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम दियावां थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ व राहुल पुत्र रामनाथ हरिजन निवासी ग्राम उमरा थाना आसपुर देवसरा के द्वारा घटना कारित किया गया था, जिसमें से 3000 रुपये मुझे कृष्ण कुमार उपरोक्त ने दिया था, कुछ पैसे खर्च हो गये शेष जो पैसा 1230/- रुपये बचा था यह वही पैसा है । शैलेन्द्र ने बताया कि उक्त घटना में मुझे 5000/- रुपये मिले थे जिसमें 1750/- रुपये मेरे पास बचे हैं, शेष खर्च हो गये, बरामद तमंचा के संबंध में शैलेन्द्र नें बताया कि इसी तमंचा से लोगों को डरा धमकाकर लूट की घटना कारित करते हैं, अक्टूबर माह में एक व्यक्ति जो समूह का पैसा लेकर पट्टी की तरफ जा रहा था जिसकी रेकी अच्छेलाल वर्मा ने की थी, उस व्यक्ति के साथ लूट करने के लिए मैं व कृष्ण कुमार, अजीत पटेल, राहुल कुमार, सिरताज अली पीछा कर केवटली गेट के पास गोली चलायी थी, उसके शोर मचाने पर हमलोग भाग गये थे । अच्छेलाल ने बताया कि बरामद मोटर साइकिल पैशन प्रो को मैंने अपने साथी सिरताज अली के साथ मिलकर 05-06 वर्ष पहले जौनपुर से चोरी किये थे, जिसके संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर में मु0अ0सं0 75/17 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1- दिनेश कुमार यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी ग्राम हर्रई पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
2- शैलेन्द्र यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम लवेदा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
3- अजीत पटेल पुत्र संतराम निवासी ग्राम भुसंडी नरायणपुर थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़।
4- सिरताज अली उर्फ नसीम पुत्र मो0 अली निवासी ग्राम लवेदा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
5- अच्छेलाल वर्मा पुत्र रामकिशोर वर्मा निवासी ग्राम लवेदा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी – 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटनाओं में प्रयुक्त चोरी की 01 मोटर साइकिल(पैशन प्रो) व बिना नम्बर प्लेट की 01 मोटर साइकिल तथा लूट के 2980/- रुपये, 06 मोबाइल(01 मोबाइल लूट का) बरामद।
अपराधिक इतिहास –
शैलेन्द्र यादव पुत्र रामचन्द्र यादव उपरोक्त
1- मु0अ0सं0 246/18 धारा 2/3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर।
2- मु0अ0सं0 122/18 धारा 392, 411 भादवि थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर।
3- मु0अ0सं0 160/18 धारा 394 भादवि थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर।
4- मु0अ0सं0 86/18 धारा 394,504 भादवि थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर।
अजीत कुमार पटेल उपरोक्त
1- मु0अ0सं0 168/22 धारा 147,148,307,302,323,504,506 भादवि थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़
पुलिस टीम –
1- उ0नि0 श्री अरुण कुमार सिंह मय हमराह थाना आसपुर देवसार जनपद प्रतापगढ़ ।
2- प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह का0 राजेन्द्र कुमार, का0 श्रीराम ,का0 अरबिन्द दुबे ,का0 सत्यम यादव, का0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा