यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने किया मुस्कान योजना का आयोजन

48

अयोध्या। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने किया मुस्कान योजना का आयोजन। जिसमें सहायक महाप्रबंधक केंद्रीय कार्यालय सुनील आहूजा बताओ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन महाराजा इंटर कॉलेज अयोध्या में किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन अशर्फी भवन शाखा अयोध्या द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे मुस्कान योजना की जानकारी देते हुए सुनील आहूजा ने बताया कि आज जो भी छात्र छात्राओं के खाते खोले जा रहे हैं।

यह पूरी तरह से निशुल्क हैं और इस खाते के बहुत सारे फायदे भी हैं जिसमें दो लाख का बीमा भी दिया जा रहा है छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप या शिक्षा संबंधित लोन लेना चाहे तभी उनको आसानी से लोन बैंक द्वारा प्राप्त हो जाएगा।

छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान लाना यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का सबसे बड़ा उद्देश्य है और आज भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बैंक में खाते खुलवाएं छात्र छात्राओं को खातों के बारे में पूरी जानकारी दी गई शाखा प्रबंधक अशर्फी भवन अयोध्या विनीत मिश्रा ने कहा कि आज यूनियन बैंक ने महाराजा इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मुस्कान योजना के अंतर्गत खाते खुलवाने का काम किया गया।

जिसमें मुख्य रुप से मुख्य प्रबंधकअरुण श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक अमित शर्मा मौजूद रहे जिन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया वही शाखा प्रबंधक विनीत मिश्रा ने बताया कि इस खाते से छात्र-छात्राओं को शिक्षा संबंधी अगर लोन की आवश्यकता होगी तो उनको आसानी से पढ़ाई के लिए बैंक द्वारा लोन दिया जा सकेगा।

और यह पूरी तरह से निशुल्क है इस खाते को खोलने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है और आज भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने खाते का फॉर्म भर यूनियन बैंक में खाता खुलवाया। यूनियन बैंक हमेशा ग्राहकों की सेवा के लिए तत्पर रहता है ग्राहकों से संबंधित जो भी सेवाएं होती हैं उसको बैंक कर्मचारी बहुत ही निर्मलता से समस्याओं का समाधान करते हैं।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click