रायबरेली। जिसमे नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा व कौशल का प्रदर्शन किया।
समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह प्रबंधिका अनुbश्री सिंह व प्रधानाचार्य मृदुला श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से शुरू हुआ। विद्यालय के खेल शिक्षक विनोद यादव के कुशल अनुभव व पूर्ण मार्गदर्शन में कक्षा 3 के दोनों वर्गों के बीच टग ऑफ वार (रस्साकसी) का आयोजन किया गया। जिसमें ‘अ’ वर्ग के बालक व बालिकाओ ने विजय हासिल की, वही खो – खो कक्षा 4 व 5 तथा 6 ,7 के मध्य हुआ।
जिसमे जानवी टीम व एकता टीम की बालिकाएं विजयी रही। कबड्डी में एस जे एस पिंक पैंथर व दबंग टीम ,अंतिम स्पर्धा क्रिकेट में एसजेएस किंग्स इलेवन व एस.जे.एस रॉयल विजयी रही। वही खेलकूद के समापन दौरान प्रबंधक, सह प्रबंधिका व प्रधानाचार्य ने बच्चों को बताया कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ – साथ सद्भाव एवं भाईचारे की भावना विकसित होती है।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाएं मौजूद रही।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट