● लॉकडाउन प्रभावितों की मदद के लिए लोग बढ़ा रहे हाथ
● घरों में रहेगा इंडिया, तभी तो कोरोना से लडेगा इंडिया
रायबरेली। वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को मात देने के लिए शासन – प्रशासन के साथ ही आम जनमानस भी आगे आने लगा है। लोग राशन, पानी,भोजन एवं सहायता राशि आदि देकर लोगों की मदद कर रहे हैं। रविवार को शिवगढ़ क्षेत्र के गूढ़ा गांव के रहने वाले नौशाद अली ने अपने हाथों से मास्क बनाकर करीब 5 दर्जन से अधिक लोगों को मास्क बाटे। वहीं गूढ़ा कस्बे में स्थित शिवम मेडिकल स्टोर के संचालक पंकज मौर्य ने करीब 100 लोगों को टू लेयर के रेडीमेड मास्क बांटकर मानवता की सच्ची मिसाल पेश की है। पंकज मौर्य का कहना है कि महामारी के इस दौर में सभी का नैतिक दायित्व है कि आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद करें। पंकज मौर्य ने संकल्प लेते हुए कहा कि वे निर्धारित मूल्य से एक भी पैसे किसी से ज्यादा नहीं लेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। वहीं शिवगढ़ कस्बे में स्थित माया मेडिकल स्टोर के संचालक शशांक शेखर ने लॉकडाउन की अवधि में गरीब एवं असहायों को बिल्कुल मुफ्त में दवा देने का संकल्प लिया है। शशांक शेखर ने लोगों से अपील की है कि घरों के अंदर रहे क्योंकि ‘घरों में रहेगा इंडिया, तभी तो करोना लड़ेगा इंडिया।