सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तारून ने किया किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन

27

अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र के तारुन ब्लॉक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारून द्वारा राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज में किशोरी स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से किशोर, किशोरियों को कुपोषण, एनीमिया, माहवारी और उनमें होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही किशोर, किशोरियों की जांच जिसमें हीमोग्लोबिन,ब्लड प्रेशर व वजन की जांच की गई।

जांच में 13 बच्चे एनीमिया के पाये गये। कार्यक्रम में 106 बच्चों ने प्रतिभाग किया। एनीमिया विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता में पूर्णिमा यादव ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, सुरेन्द्र कुमार द्वितीय पुरस्कार,इन्दू निषाद तृतीय पुरस्कार एवं आदर्श कुमार व पूजा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारून अधीक्षक डा0 रोहित कुमार चौरसिया ने कहा कि एनीमिया एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या है। जिसका मुख्य कारण अल्प पोषण व खानपान में कमी होना पाया जाता है।

किशोरावस्था में निरंतर शारीरिक व मानसिक बदलाव होते हैं। इसलिए किशोर किशोरियों को खान पान का उचित ध्यान रखना चाहिए।

ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक रमेश यादव ने बताया कि सांस फूलना, जल्दी थक जाना,भूख न लगना, चक्कर आना व माहवारी में परेशानी होना आदि एनीमिया के लक्षण है। यदि किसी किशोर किशोरियों को इस प्रकार की समस्या आ रही है तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारून आकर परीक्षण कराना चाहिए।

कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाचार्य चन्द्र भान बर्मा,डा0 शिव कुमारी, एच0एस0 देवराज तिवारी, एल0ए0 राजकुमार, आर0बी0एस0के0 टीम से शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, रमेश वर्मा, स्टाफ नर्स अमिता सिंह एवं राम सजीवन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click