खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता – एसडीएम अजीत प्रताप सिंह

40

बीएमपीएस की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

लालगंज, रायबरेली। नगर की बहु प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह विद्यालय की ख्याति खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता – एसडीएम अजीत प्रताप सिंहके अनुरूप भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने मुख्य अतिथि एसडीएम लालगंज अजीत प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बीईओ कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विद्यालय के जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र खिलाड़ियों के मध्य जबरदस्त खेल स्पर्धा से हुआ ।मुख्य अतिथि उप- जिला अधिकारी अजीत प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बीईओ कुलदीप कुमार ने बीएमपीएस क्रीड़ा स्थल पर संयुक्त रूप से औपचारिकता निभाते हुए मां शारदे की पूजा अर्चना व बीएमपीएस ध्वज फहरा कर शांति व मैत्री का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया।

एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने इस अवसर पर बीएमपीएस प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव में विद्यालय प्रबंधन जिस कुशलता व निपुणता के साथ ऐसे अच्छे कार्यक्रम करा रहा है वह निश्चय ही प्रशंसनीय है।उन्होंने खिलाड़ियों को एकाग्रचित्त होकर खेलने की सीख देते हुए भरोसा दिलाया कि उनके स्तर से वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जो खिलाड़ियों को जरूरत होंगी।

खिलाड़ी मैत्री भाव से अपने लक्ष्य का निर्धारण करें तभी उन्हें आशातीत सफलता प्राप्त हो सकती है।वहीं विशिष्ट अतिथि बीईओ कुलदीप कुमार ने कहा कि खेलों में परिणाम से नहीं विचलित होना चाहिए बल्कि पूरे मनोयोग से सहभागिता करना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी अपना विशिष्ट महत्व है। समापन अवसर पर जूनियर वर्ग बालक 100 मीटर में पीयूष प्रथम,आदित्य सिंह ज्योति व आयुष यादव तीसरे स्थान पर रहे बालिका वर्ग 100 मीटर में महक प्रथम, अंशु यादव द्वितीय व अनुष्का तृतीय स्थान पर रही।200 मीटर की दौड़ ने पीयूष कुमार प्रथम आरव सिंह द्वितीय व आर्यन तृतीय स्थान पर रहे।वहीं बालिका वर्ग में शगुन सिंह प्रथम, महादेवी द्वितीय,अंशिका चौधरी तीसरे स्थान पर रही। जूनियर बालक वर्ग ऊंची कूद में पीयूष प्रथम,आदित्य सिंह द्वितीय,आरव सिंह तृतीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में माधुरी प्रथम, पलक सिंह द्वितीय व श्रुति सिंह तृतीय स्थान पर रही।सीनियर 100 मीटर बालक वर्ग में अभिषेक यादव प्रथम, अनमोल द्वितीय,सूर्य प्रकाश सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में आकांक्षा चौरसिया प्रथम,दीक्षा द्वितीय,लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही।सीनियर 200 मीटर की दौड़ में अभिषेक यादव प्रथम,शुभराज द्वितीय, शिवेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में शांभवी प्रथम,नैन्सी द्वितीय व मानसी यादव तीसरे स्थान पर रही।सीनियर चार गुणा सौ मीटर में वल्लभी प्रथम, तक्षशिला द्वितीय व विक्रमशिला की टीम तीसरे स्थान पर रही।वहीं बालिका वर्ग में विक्रमशिला प्रथम, वल्लभी द्वितीय व तक्षशिला की टीम तीसरे स्थान पर रही।सीनियर 400 मीटर दौड़ में अंशुमान सिंह प्रथम, रोमिल चौधरी द्वितीय, आर्यन शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में शांभवी प्रथम,अर्पिता द्वितीय व लक्ष्मी तीसरे स्थान पर रही।डिस्कस थ्रो सीनियर वर्ग में अनुराग यादव प्रथम, सूर्यांश द्वितीय,हर्षवर्धन सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में आर्यान्सी श्रीवास्तव प्रथम,आकांक्षा चौरसिया द्वितीय,आयुषी तीसरे स्थान पर रही। सीनियर वर्ग गोला फेंक में आदित्य मिश्रा प्रथम,आनंद सिंह द्वितीय वअनुभव निर्मल तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में शांभवीसिंह प्रथम,अर्पिता द्वितीय व अनामिका सिंह तृतीय स्थान पर रही।सीनियर लंबी कूद में अभिषेक यादव प्रथम, अंशुमान सिंह द्वितीय व रोमिल चौधरी तीसरे स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में आकांक्षा चौरसिया प्रथम, सपना द्वितीय वअर्पिता तृतीय स्थान पर रही।सीनियर भाला फेंक में शौर्य प्रताप प्रथम,राजीव सिंह द्वितीय व शुभ यादव तृतीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में रजनी राजवंशी प्रथम, शिवानी द्वितीय व प्राची सिंह तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंधन ने मिडिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बीएमपीएस समूह के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने एसडीएम अजीत प्रताप सिंह एवं बीईओ कुलदीप कुमार को बीएमपीएस परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह, प्रबंधक शांतनु सिंह, प्रधानाचार्यअभिषेक रंजन, पूर्व प्राचार्यअरुणकुमार सिंह मुन्ना,संतलाल, अताउरहमान,उमेश श्रीवास्तव,योगेंद्रत्रिवेदी, अखिलेशसिंह सहित भारी संख्या में अभिभावक व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा प्रभारी बी एन यादव, सूर्यकांत मौर्य,विकाससिंह, मृत्युंजय सिंह,अर्चनासिंह, सीमा सिंह,प्रीतिश्रीवास्तव, शिवसागरनिर्मल,ममता सिंह,सुनिधि सिंह,विष्णु सिंह,वैभवशुक्ला,प्रदीप सिंह,श्रवणतिवारी,शैलेंद्र तिवारी,आदित्यसिंह,संदीप सिंह,नीरज सिंह,एमपी सिंह,रिद्धिबाजपेई,शुभी दीक्षित,स्मिताविश्वकर्मा, कोमल श्रीवास्तव,वैशाली, सृष्टितिवारी,अतुल मिश्रा, विजयसिंह,संदीप पांडे, शिवमशुक्ला,सुधीर सिंह आदि सहित सभी कर्मचारियों का यथोचित योगदान रहा।यह जानकारी विद्यालय के पीआरओ यश बहादुर यादव ने दी।

  • संदीप कुमार फिजा
Click