जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महुआ का किया औचक निरीक्षण

105

बांदा। जिलाधिकारी बांदा दीपा रंजन ने आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महुआ का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण में उन्होंने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता एवं हास्टल कक्ष, कक्षायें, किचेन एवं भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, शौचालय, सी0सी0टी0वी0कैमरों के संचालन आदि का गहनता से निरीक्षण किया।

उन्होंने कक्षा-8 में अध्ययनरत बालिकाओं से भूगोल के अन्तर्गत दी जा रही शिक्षा के सम्बन्ध में सूर्य ग्रहण एवं चन्द्र ग्रहण किस तरह होते हैं तथा सौर्य मण्डल में कितने ग्रह हैं आदि के विषय में प्रश्न पूंछे, जिस पर कुछ छात्राओं द्वारा ही उत्तर दिये जाने पर उन्होंने सभी बालिकाओं को और अधिक मेहनत के साथ विषय को तैयार करने के प्रति जागरूक किया।

निरीक्षण में बताया गया कि भूगोल एवं अंग्रेजी के शिक्षक विद्यालय में तैनात नही हैं, अन्य शिक्षकों द्वारा ही इन विषयों का अध्ययन कराया जा रहा है।

उन्होंने कक्षा-6 की छात्राओं को और अधिक हिन्दी भाषा का और अधिक ज्ञान कराये जाने निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कक्षा-6 की छात्रा पूजा द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट माॅडल को देखते हुए उसकी प्रशंसा की।


जिलाधिकारी ने कक्षा-7 की छात्राओं को दी जा रही कम्प्यूटर की शिक्षा के सम्बन्ध में कम्प्यूटर संचालन करने की जानकारी लेते हुए कहा कि कम्प्यूटर का ज्ञान सभी को आज की आवश्यकताओं को देखते हुए आवश्यक है, इसलिए सभी छात्रायें ध्यान देकर कम्प्यूटर का ज्ञान भी प्राप्त करें।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के पंजीकरण एवं उनकी उपस्थिति रजिस्टर, इन एवं आउट रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों को चेक किया।

उन्होंने स्वच्छ पेयजल व्यवस्था एवं भोजन की गुणवत्ता हेतु तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा तथा निर्देश दिये कि भोजन में गुणवत्तायुक्त मसालों एवं खाद्य सामाग्री ही उपयोग में लाये जायें, इसमें किसी प्रकार की कमी नही रहने पाये।

उन्होंने विद्यालय में संचालित सी0सी0टी0वी0कैमरों के कन्ट्रोल रूम व अग्निशमन से बचाव यंत्रों का निरीक्षण किया, जिसमें कैमरे संचालित होते हुए पाये गये तथा पेयजल हेतु आर0ओ0 संचालित पाया गया।

उन्होंने उपस्थित अध्यापक एवं वार्डेन को निर्देश दिये कि नये अग्निशमन यंत्रों को लगवाकर इसके संचालन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिलाया जाए।

उन्होंने विद्यालय में समुचित प्रकाश की व्यवस्था एवं छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थायें भी रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण में अध्यापक एवं सम्बन्धित वार्डेन उपस्थित पाये गये।

निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सम्बन्धित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click