एन्टी करप्शन टीम ने 20 हजार घूस लेते ग्राम पंचायत सचिव को पकड़ा

85
  • एंटी करप्शन टीम की यह कार्रवाई से घूसखोर कर्मचारियों में खौफ
  • मामला मानिकपुर ब्लाक के सकरौंहा ग्राम पंचायत का

चित्रकूट। जनपद में मानिकपुर ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव को एंटी करप्शन टीम झांसी ने 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि मानिकपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सकरौहां में ग्राम प्रधान द्वारा दो लाख की लागत का एक खेल मैदान बनवाया गया था। जिसका पेमेंट कराने के लिए ग्राम प्रधान राजकुमार मौर्य अपने ग्राम पंचायत सचिव विपिन कश्यप के पास लगातार कई महीने से दौड़ रहे थे, लेकिन ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्राम प्रधान से खेल मैदान की लागत का 10% घूस मांग रहे थे।

जिस पर ग्राम प्रधान राजकुमार कुमार मौर्य ने इसकी शिकायत बीते 5 दिसम्बर को एंटी करप्शन हेड ऑफिस लखनऊ में की थी जिस पर एंटी करप्शन झांसी ऑफिस ने मामले की जांच कराई और शिकायत सही पाए जाने पर पीड़ित ग्राम प्रधान की लिखित शिकायत के बाद एंटी करप्शन की 11 सदस्ययी टीम ने आज ग्राम पंचायत सकरौहा के पंचायत भवन में आरोपी सचिव विपिन कश्यप को ग्राम प्रधान से 20,000 की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद आरोपी सचिव को एंटी करप्शन की टीम मानिकपुर थाने ले गई जहां एंटी करप्शन के तहत आरोपी सचिव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया है और उसे न्यायालय में पेश करने के लिए ले गए हैं एंटी करप्शन टीम की यह कार्यवाही से घूसखोर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट- पुष्पराज कश्यप

Click