- दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
- परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप
चित्रकूट (रिपोर्ट्स टुडे)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में घर के बाहर झोपड़ी में सो रहे एक अधेड़ व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और शव के पास से मिली रस्सी को लेकर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मामला चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के हटवा गांव का है. यहां रजवा उर्फ राजा नाम के व्यक्ति का शव उसके घर के बाहर झोपड़ी में मिला. उसके गले में रस्सी फंसी हुई थी. जिसे देखकर परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुरानी रंजिश का मामला
पीड़ित परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले गणेश नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि गणेश कुछ दिन पहले घर में मोबाइल चोरी करने के नीयत से घुस आया था. जिसका विरोध मृतक रजवा ने किया था. जिस पर आरोपी गणेश के पिता ने उनसे माफी मांग ली थी और मामला शांत हो गया था. लेकिन यह बात आरोपी गणेश को नागवार गुजरी थी।
आरोपी ने पीटा था रजवा को
बीते 25 दिसंबर को रजवा को आरोपी गणेश ने पकड़ कर बेरहमी से पीटा था। इसकी शिकायत रजवा ने मऊ थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। पुलिस की लापरवाही के कारण रजवा को आरोपी गणेश लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था। तब रजवा के परिजनों ने पुलिस थाने में तहरीर देकर अपने साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए आरोपी गणेश पर कार्रवाई करने की मांग भी की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने 28 दिसंबर को फिर से दोनों पक्षों से पूछताछ की थी। लेकिन आरोपी गणेश के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे मनबढ़ गणेश ने पुलिस के जाते ही उसे देख लेने की धमकी दी थी।
पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पीड़ित परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि पहली नजर में मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने 2 लोगों को नामजद किया है, जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई बढ़ेगी।
- पुष्पराज कश्यप