जिलाधिकारी के निर्देश के बाद क्वॉरंटाइन केंद्रों से भागने वाले 19 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

746

रायबरेली-कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी सख्ती व पल पल की रिपोर्ट पूरे जिले से ले रहा हैं जिलाधिकारी द्वारा बाहर के राज्यो से आये मजदूरों व अन्य लोगो के लिए सभी तहसीलों के सरकारी स्कूलो में कोरेनटाइन केंद्रों को खुलवाया गया हैं जिसमे उनके रहने खाने व स्वास्थ्य जांच की पूरी व्यवस्था की गई हैं जिसकी बराबर निगरानी जिलाधिकारी स्वयं कर रही हैं वही जिलाधिकारी को बराबर मीडिया के माध्यम से पता चल रहा था कि जो लोग विद्यालयों मे रुके है वे रात में चोरी छिपे घर भाग जाते हैं या जाने के बाद आये ही नही दोबारा जिसपर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी तहसील के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि कोई भी अगर केंद्र से बाहर जाता हैं या भाग जाता हैं चोरी छुपे ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनपर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाए जिसके क्रम में नसीराबाद में 8 लोग,डीह में 5 व सलोन से 6 लोग कोरेनटाइन केंद्रों से चोरी छिपे भाग गए थे जिनपर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद धारा 188/269/270 व 51 आपदा के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया गया हैं ।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय जो भी नियमो का उल्लंघन करेगा उसे कतई बक्शा नही जाएगा वही जिलाधिकारी आमजनमानस से लगातार ये अपील कर रही हैं कि सभी लोग घर मे रहे लॉक डाउन का पूरा पालन करे अगर किसी को कोई दिक्कत होती हैं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए कंट्रोल रूम के नम्बरो से सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकते है ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click