सद्गुरु सेवा संघ बना सेवा की मिसाल, 2000 पैकेट भोजन रोज कराएगा उपलब्ध

79

चित्रकूट। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल तक 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है। जिससे संकमण द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल रही इस महामारी के संकमण चैन को तोड़ा जा सके।

देश के इस संकट की घड़ी में सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट, ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं प्रशासक डा0 इलेश जैन के नेतृत्व में जिला प्रशासन सतना एवं नगर पंचायत चित्रकूट के साथ मिलकर इस वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिये तत्पर है। डा0 इलेश जैन ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते ट्रस्ट द्वारा सचालित जानकीकुण्ड चिकित्सालय एवं नेत्र चिकित्सालय में सभी प्रकार की आवश्यक एवं आपातकालीन सेवा चालू रहेगी। इस दौरान जो भी मरीज इलाज के लिये चिकित्सालय आ रहे है उन सभी मरीजों एवं उनके साथयों की चिकित्सालय गेट पर थर्मल स्कीनिंग की जा रहीहै साथ ही अन्य प्रदेशों से आये हुये लोगों को शासन की सहायता से उन सभी का थर्मल स्कीनिंग प्रारंभिक जांच कराकर उनके भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है।

डा0 इलेश जैन ने कोरोन के संकमण से बचने के लिये भारत सरकार एवं शासन बताये गये दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है, साथ ही सोशल डिस्टेसिंग अर्थात सामाजिक दूरी को बनाये रखने को कहा है यही इस सकमण को रोकने का सबसे बड़ा उपाय है। हम आज दूरी बनाकर रहेगे तों कल एक हो पायेंगे। संकट की इस घड़ी में पूज्य गुरुदेव रणछोडदास जी महाराज की प्रेरणा से सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट नगर पंचायत चित्रकूट के साथ मिलकर तीर्थक्षेत्र में भूखे लोगों को भोजन कराने का कार्य कर रहा है। हालांकि संस्था कई दशकों से हर तरह के देश में आये संकट महामारी, बाढ़, सूखा के समय जरूरतमंदो के लिये सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता चला आ रहा है। इस समय प्रतिदिन 1500 से 2000 लंच पैकेट चित्रकूट के भूखें लोगों को प्रदान किये जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि इस महासंकट के समय कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।

Click