- घने कोहरे में चाय की दुकान में घुसा ट्रक
- हादसे में 6 की दर्दनाक मौत, 6 घायल
रायबरेली। जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच मार्ग पर खगिया खेड़ा गांव के पास बुधवार को सुबह करीब 8:00 उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ट्रक हाईवे किनारे चाय की की दुकान में जा घुसा दुकान मैं जा घुसा और अनियंत्रित होकर बह रही नहर में जा पलटा।
घटना इतनी भयानक थी कि देखने वालों की रूह कांप गई चाय की दुकान में करीब एक दर्जन लोग सुबह-सबह अपने घरों से निकलकर चाय की चुस्की लेने रोज की भांति उसी दुकान पर पहुंचे जहा घटित घटना ने खौफनाक मंजर में तब्दील कर दिया चाय की दुकान में डंपर ट्रक ने सभी को रोकते हुए नहर में पलट गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन के लगभग लोग इस घटना में घायल हो गए।
घटना से मचा हड़कंप के बाद जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सहित तमाम प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया इस घटना में गुरबक्श गंज थाने के दो सिपाही शक्ति सिंह और प्रदीप सिंह ने जान की परवाह न करते हुए भीषण ठंड में वर्दी पहन कर ही नहर में कूद गए और घटना में घायलों व मृतकों को बाहर निकालने लगे जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी अनुसार पता चला है कि बछरावां थाना क्षेत्र की ओर से आ रहा है एकदम पर कोहरे के चलते घुमावदार सड़क पर बने चाय की दुकान में जा घुसा जिसमें रविंद्र कुमार पुत्र क्षेत्र 2 लल्लू पुत्र अज्ञात ललाई पुत्र बद्री तथा कुछ अज्ञात लोगों की मौत हो गई।
इस घटना से पूरा रायबरेली सहम गया उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी रायबरेली की घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की उधर घटना की जानकारी मिलते ही रायबरेली सदर की विधायक आदिती सिंह ने भी मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
रायबरेली जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में मृत हुए 6 लोगों को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया है वही दो और जो गंभीर रूप से घायल है उनको इलाज हेतु लखनऊ के लिए रेफर किया गया है बाकी का रायबरेली के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- संदीप कुमार फिजा