शिवगढ़ में बनाये गए 4 क्वॉरंटाइन सेन्टरों में रखे गए 786 लोग

327
IMG-20200404-WA0559

संयम एवं समझदारी से बीत जायेगा वक्त : एसओ राकेश सिंह

रायबरेली। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए शहरों एवं अन्य प्रांतों से पलायन करके गांव लौटे लोगों के रहने के लिए 43 ग्राम सभा वाले शिवगढ़ क्षेत्र में जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा, श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़, श्री बरखण्डी इण्टर कॉलेज शिवगढ़, केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ सहित कुल चार क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए है।

जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा में 141, श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में 200, श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में 196 व केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में बाहर से पलायन करके आए 249 लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए रखा गया है। चारो क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कुल 786 लोगों को रखा गया है। विदित हो कि इससे पूर्व इन लोगों के रहने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए थे।

जहां लोगों द्वारा नियमों का पालन ना करने के साथ ही कुछ लोगों के घर भाग जाने की शिकायत मिल रही थी। बनाए गए चारों क्वॉरेंटाइन सेन्टरों और उनके परिसरों को सैनिटाइज कराया गया है ताकि किसी प्रकार के संक्रमण की गुंजाइश न रहे। दोपहर पश्चात पहुंचे महराजगंज उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह, शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने चारों क्वॉरेंटाइन सेन्टरों का जायजा लिया। क्वॉरेंटाइन सेन्टर में रखे गए लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े जिसके लिए सेंटर प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Click