जिलाधिकारी की मेहनत पर जमातियों ने फेरा पानी, निकले कोरोना पॉजिटिव

406

रायबरेली जिलाधिकारी की थ्री टायर क्वारन्टाईन की चाक चौबंद व्यवस्था को बाहर से आये जमातियों ने ध्वस्त कर दिया और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रही पूरी दुनिया के साथ-साथ रायबरेली भी इसकी चपेट में आ गई। फिलहाल जनपद के लोगो ने प्रशासन की तैयारियों के चलते कोरोना पॉजिटिव जिले का न मिलने से राहत की सांस भी ली।

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात से शामिल होकर लौटे लोगो की जब पूरे देश मे धरपकड़ शुरू की गई तो रायबरेली में भी अभियान चला। इसके चलते शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके क़िलाबाजर से कुछ जमाती कोतवाली पुलिस की छापेमारी में बरामद हुए। जिसमें से 49 जमातियों को क्वॉरेंटाइन किया गया था। जिनके कोरोना महामारी को लेकर सैंपल लिए गए थे जिन्हें जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया था जहां से शनिवार की देर रात आई जांच रिपोर्ट में क्वारंटाइन किए गए संदिग्धों में दो पॉजिटिव पाए गए। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक ने भी इस रिपोर्ट की पुष्टि की। जिसमें दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। ये भी बताया जा रहा है कि अभी सिर्फ 44 जमातियों की रिपोर्ट आई है। जिनमें 42 नेगेटिव पाए गए हैं और 2 पॉजिटिव है। अभी पांच संदिग्ध जमातियों की कोरोना संबंधित रिपोर्ट आनी बाकी है। जिनको अभी तक रतापुर स्थित पालीटेक्निक में बने क्वारन्टाईन सेंटर में रखा गया था।

कोरोना की दस्तक से जिले में मचा हड़कंप

कोरोना के दो मरीज मिलने से अधिकारियों ने देर रात ही आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया। देर रात आनन फानन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीडीओ ने बुलाकर मामले की गम्भीरता समझाया और निपटने के लिए रणनीति तैयार की। सूत्रों की माने तो रतापुर स्थित फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने क्वारन्टीन सेंटर में लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। जिन्हें रोहनिया सेंटर भेजने की तैयारी है ताकि बाकी लोगो को संक्रमित होने से बचाया जा सके।

कहाँ के है ये संक्रमित

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में तब्लीगी जमात से शामिल होकर आए लोगो को धरपकड़ के दौरान क़िलाबाजर से मिले जमातियों में पॉजिटिव निकले दोनों लोग सहारनपुर जनपद के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 65 और 70 साल है।

जिलाधिकारी ने फिर लोगो से की अपील

लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करें । जिला प्रशासन आपकी हर तरह की मदद करेगा। हमारी सभी टीमें मुस्तैदी के साथ फील्ड पर एक्टिव हैं। पैनिक होने की जरूरत नही है। बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले, घर पर रहे स्वास्थ्य और सुरक्षित रहे। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस का सब लोग सहयोग करें। सब लोग धर्य बनाये रखे। सभी के सहयोग से ही इस महामारी से निपटा जा सकता है और जीत भी हमारी होगी।

 

 

Click