नगरपालिका, नगर पंचायत व डूडा की समीक्षा बैठक संपन्न
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में नगरपालिका, नगर पंचायत एवं डूडा के अंतर्गत कराएं जा रहे निर्माण कार्यों एवं स्वच्छ भारत नगरीय 2.0योजना के अंतर्गत यूज्ड वाटर मैनेजमेंट की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमआर एफ सेंटर के निर्माण कार्य को तेज गति से कराया जाए तथा जो भी नगर में विकास कार्य चल रहे हैं उनको शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं।
सामुदायिक शौचालय तथा व्यक्तिगत शौचालय में जो धनराशि है उसमें निर्माण कार्य कराया जाए जो धनराशि मशीनरी क्रय करने के लिए है उसमें प्रस्ताव बनाकर अनुमोदन कराकर खरीद कराएं। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि सामुदायिक भवन की जो भूमि चिन्हित कि गयी है।
उसका प्रस्ताव सीएनडीएस से संपर्क करके बनवाकर शासन को भेजा जाए इसी प्रकार नगर पंचायत मऊ का भी भेजें तथा अधिशासी अधिकारी राजापुर से कहा कि उपजिलाधिकारी राजापुर से संपर्क करके जमीन चिन्हित कराएं।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कर्वी से कहा कि ट्रैफिक चौराहा के पास जो अतिक्रमण हटाया गया और उसमें सुलभ कांप्लेक्स और बाउंड्री वाल का निर्माण तत्काल शुरू करें।
रानीपुर भट्ट के तालाब का जो अतिक्रमण हटाया गया है उसमें सुंदरीकरण का कार्य कराएं उपजिलाधिकारी कर्वी से कहा कि मौके पर जाकर तालाब के क्षेत्र की नाप कराई जाए, कोठी तालाब के पास जो पार्क का निर्माण कराया जा रहा है वहां पर अच्छी लाइटिंग व स्वच्छता की पेंटिंग करें तथा जो शहर के पार्क हैं। उनको संबंधित विभाग से नगरपालिका हैंडोवर ले ताकि विकास कार्य कराया जा सके।
अधिशासी अधिकारियों से कहा कि पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत जो कार्य कराए जाने हैं उसके प्रस्ताव शासन को भेज कर स्वीकृत कराए, तथा जो विकास कार्य कराए जा रहे हैं उन्हें तत्काल पूर्ण कराए अंत्येष्टि स्थल के कार्यों को भी तेजी से कराएं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी न्यायिक/परियोजना निदेशक डूडा से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के जो आवेदन पत्र जांच होकर पात्र पाए गए हैंछ
उसका डीपीआर बनाकर शासन को भेजा जाए तथा जिन लाभार्थियों के खाते में प्रथम, द्वितीय, तृतीय किस्त जाना है उसको तत्काल भेजें पीएम स्वनिधि योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है इसमें जो आवेदन पत्र लंबित है उनका बैंकों से संपर्क करके ऋण उपलब्ध कराएं तथा द्वितीय किस्त भी दिलाई जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, उपजिलाधिकारी न्यायिक राम जन्म यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव, मानिकपुर राम आशीष वर्मा, मऊ/ राजापुर बी एन कुशवाहा, जिला समन्वयक डूडा संतोष कुमार पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
- पुष्पराज कश्यप