कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है ताकि वायरस अपने पैर ना पसार सके। ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत उन लोगों पर आन पड़ी थी जो हर रोज की कमाई से अपना घर चलाते थे। ऐसे लोगों के लिए सरकार ने कभी मदद की। कम्युनिटी किचेन के अन्तर्गत उनके पास खाना पहुंचाया जा रहा है। जिसके चलते आज सीएम योगी ने ये सख्त आदेश दिए हैं कि अगर कहीं भी भोजन पहुंचने में विलंब हुआ तो सीधे जिलाधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। इस पर सख्त एक्शन भी किया जाएगा।
सीएम योगी ने जारी किया फरमान
जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश में कम्युनिटी किचेन के अन्तर्गत रसोई बनाई जा रही है। इस रसोई का बना खाना उन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, जो खाने के लिए परेशान है या जिनके पास लॉक डाउन के चलते खाने की किल्लत हो रही है। इसी के अन्तर्गत सीएम योगी ने सख्त लहजे में ये कहा है कि प्रदेश में सभी जगह सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच दोपहर का खाना पहुंच जाए। इसी तरह शाम को 6 बजे से 8 के बीच रात का भोजन पहुंच जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने साफ तौर पर ये आदेश दिए है कि अगर कहीं लापरवाही होती है तो इसके जिम्मेदार वहां के डीएम होंगे। 23 करोड़ जनता का हित मेरी प्राथमिकता है। ज़िलाधिकारी की जिम्मेदारी है कि कोई भूखा न रहे। बिना भेदभाव के सब तक भोजन और राशन पहुंचे। कहीं किसी भी तरह की गलती ना होने पाए।
इससे पहले दिया था ये आदेश
शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन के दौरान अगर लोग भागे तो इसके लिए जिले के डीएम, एसएसपी और एसपी की जवाबदेही तय होगी। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे लॉकडाउन के दौरान अब हर तरह की सख्ती कर रही है।