हेडफोन लगाकर व बिना ड्रॉइविंग लाइसेन्स वालों के काटे गए चालान
अयोध्या। महिलाओं में सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से आज परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की स्कूटी रैली निकाली गयी।
रैली को सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), अयोध्या श्रीमती ऋतु सिंह एवं एस०पी० सिटी श्री मधुबन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। रैली में बड़ी संख्या में विद्यालयों की शिक्षिकाओं, छात्राओं और महिला पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया।
रैली में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए रैली के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजकल बड़ी संख्या में महिलाएं वाहन चला रही हैं। चाहे वह नौकरी पेशा हों या घरेलू, इसलिए उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के नियम जानना यातायात संकेतों की पहचान दो पहिया वाहनों में हेलमेट लगाना और चार पहिया वाहनों में सीटबेल्ट लगाना, दुर्घटनाओं से बचानें के लिए अतिआवश्यक है। छोटे बच्चों को बाइक इत्यादि पर आगे न बैठायें, ट्रिपलिंग न करें।
- मनोज कुमार तिवारी