उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय समझाने के लिए नए नए तरीके ढूंढ़ रही है। इसी सिलसिले में अब गोरखपुर जिले में एक दारोगा ने भोजपुरी में गाना गाकर लोगों को जागरूक किया। गीतों से वे लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और साफ सफाई रखने की अपील कर रहे हैं।
खुद लिखा है गाना
शुक्रवार को गोरखपुर जिले में रेलवे स्टेशन रोड स्थित रेलवे चौकी प्रभारी अक्षय कुमार मिश्रा अनोखे अंदाज में लोगों से अपने घरों में रहने की अपील करते नजर आए। हाथ में माइक लेकर ये मातहतों के बीच गीत गाते नजर आए। स्टेशन रोड पर खुद के लिए भोजपुरी गीत जब जन-जन कर्फ्यू लगाई हो, कोरोना तोहके जाए के परी… गाकर इन्होंने गोरखपुर के लोगों को घर में रहने का संदेश दिया है।
उन्होंने जो गीत लिखा है उसके बोल हैं- अरे जाएके परी हो जाएके परी, कोरोना तुहके जाएके परी। जब जन-जन कर्फ्यू लगाई हो, कोरोना तोहके जाएके परी। अपने से आप में दूरी बनाके, साबुन से हाथ धाके, मास्क लगाके। जब दुअरिया पर रेखा खिंचाई हो त कोरोना तोहके जाएके परी। जईसे तोड़ब लक्ष्मन रेखा, जईसे तोड़ब लक्ष्मण रेखा, चांप देई इ कोरोना। एक भईया ए बबुआ घर में रहो न।
लोग कर रहे तारीफ
एक दारोगा का ये रूप देखकर लोग चकित हो उठे। भोजपुरी भाषा में उनके गीत का वीडियो सोशल मीडिया वायरल है। सब दारोगा की काफी सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा- कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए सहज उपाय सरकार और शासन द्वारा बताया गया है। जिसको वो गाने के जरिए लोगों तक पहुंचा रहे हैं।