लॉकडाउन तोड़ने पर यूपी में करोड़ों के चालान के साथ हुई हजारों FIR

23

लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों के बाहर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी के चलते पुलिस भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही ही। अगर सिर्फ यूपी की बात करें तो शनिवार को यूपी में 8367 एफआईआर (FIR) दर्ज की गईं। इसके अलावा करोड़ों रुपए का चालान भी किया गया। कई जगह कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की गई ताकि लोगों को सही रेट पर सामान मिल सके।

ये हुई कार्रवाई

एडीजी एलओ पीवी रामाशास्त्री के मुताबिक सभी जिलों के कप्तानों को लॉकडाउन तोड़ने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही कालाबाजारी करने वालों और जमाखोरों के खिलाफ भी सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी के अन्तर्गत पूरे यूपी में जमाखोरी और कालाबाजारी करने के मामलों में 131 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। लॉकडाउन तोड़ने वाले वाहनों से 4.18 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया।

यूपी में हैं इतने मरीज

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 75 नए मरीज पाए गए। इसमें तबलीगी जमात के 54 लोग शामिल हैं। अब तक प्रदेश में कुल 258 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 108 मरीज ऐसे हैं, जो निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। केवल पश्चिमी यूपी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 135 पहुंच गई है।

यूपी प्रदेश सरकार ने अब तक तबलीगी जमात से प्रदेश में आए 1302 लोगों की पहचान की है। इस बीच, शनिवार को कानपुर में जमात के लोगों के संपर्क में रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हालांकि अभी उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

Click