रायबरेली। “मन ही पूजा मन ही धूप, मन ही सेऊं सहज स्वरूप” का संदेश देने वाले संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती क्षेत्र के बहादुर नगर में धूमधाम से मनाई गई।
संत रविदास मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
कोतवाली क्षेत्र के बहादुर नगर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघ पूर्णिमा के अवसर पर संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती पर श्रद्धालुओं ने रविदास मंदिर पर दर्शन करने के साथ ही पूजा अर्चना की।
सुदूर क्षेत्रों से आए संतों ने संत रविदास जी के जीवन पर भजन कीर्तन के माध्यम से प्रकाश डाला।समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने रविदास मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की।
उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि का मानना था कि “मन चंगा तो कठौती में गंगा” शुद्ध निर्मल मन में ही ईश्वर का वास होता है।
व्यक्ति के कर्मों के आधार पर ही ईश्वर के चरणों में स्थान मिलता है। रविदास जयंती पर मंदिर पर भंडारे का आयोजन व दो दिवसीय मेला लगता है। सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
इस दौरान वीरपाल सिंह, बद्रीविशाल सिंह,शिवबक्स सिंह, प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह, अधिवक्ता राजेश सिंह “गोलू” व हसरत युवा कमेटी के हरिकेश,राजकरन, रामलाल,छिटान, जगदीश, विनोद सहित कमेटी के अन्य लोग मौजूद रहे।
- अशोक यादव एडवोकेट