प्रतापगढ़। जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिसके अनुपालन में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय परिसर में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया की उपस्थिति में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें आज जन्मी बालिकाओं को बधाई संदेश, बेबी किट एवं मिष्ठान आदि का वितरण नवजात बच्चियों को किया गया। इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना।
भारत सरकार की वन स्टॉप सेंटर योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का महत्व, पात्रता, शर्ते व लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला चिकित्सालय की अधीक्षिका रीना प्रसाद, संरक्षण अधिकारी अभय कुमार शुक्ला एवं जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।
- अवनीश कुमार मिश्रा