खुलेआम अवैध कच्ची शराब की धधक रहीं डलमऊ में भट्ठियां

43

डलमऊ क्षेत्र में धधक रही हैं अवैध कच्ची शराब की भट्ठियां

डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में खुले- आम अवैध कच्ची शराब की भट्ठियां धधक रही हैं गांव के जगलो में सार्वजनिक रूप से अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने का धड़ल्ले से काम किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार डलमऊ थाना क्षेत्र के लूक चांद पुर, कल्याणपुर बेती गांव के जंगलों में अवैध शराब की भट्ठियां धधक रही है और साहब लोगो को भनक तक नही लग रही हैं वीडियो में ग्रामीण खुद कार्यवाही करने के लिए गुहार लगा रहे है जंगलो में शराब व्यापारी खुलेआम कच्ची शराब बनाकर बेचने का काम कर रहे हैं। जिस पर न तो स्थानीय पुलिस ही कोई रोकथाम लगा पा रही है और ना ही आबकारी विभाग ही कोई कदम उठा रहा है लेकिन जिस तरह डलमऊ थाना क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब की भट्ठियां धधक रही हैं।

इससे विभाग की संलिप्तता साफ जाहिर होती है यही कारण है कि इस पर अंकुश लगाने में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस पूरी तरह नाकाम है। आबकारी विभाग की लचर कार्यप्रणाली की वजह से क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में यह एक कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। शराब का व्यापार प्रतिदिन फल फूल रहा है शराब माफिया दिनदहाड़े जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं जिसके बाद भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही न होने से शराब माफियाओं हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जिसकी वजह से दिन ब दिन शराब पीने वालों की संख्या बढ़ रही है।

अवैध शराब पर अंकुश को लेकर पुलिस गंभीर नहीं दिख रही है एक तरफ सभी समाज शराब पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है जिससे लोग नशा से मुक्त हो सके दूसरी ओर सस्ते दामों में अवैध शराब मिल रही हैं जिसकी वजह से लोग शराब का लत नही छोड़ पा रहे हैं और धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है।

  • विमल मौर्य
Click