अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

13

होली त्यौहार के मद्देनजर कच्ची शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के कोतवाली बीकापुर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू की गई है। इसी क्रम में बीती सोमवार की रात कोतवाली पुलिस टीम ने अपने विशेष अभियान के तहत तमसा के किनारे बसे भावापुर गांव में अपनी कार्यवाही को अंजाम देते हुए कच्ची शराब के धंधे में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्त में आए दोनों आरोपी काफी अरसे से कच्ची शराब बनाकर खेत में सप्लाई करते थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाल सुमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा भावापुर गांव से 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण तथा 535 रुपये की नगदी के साथ आरोपी राजकुमार निषाद तथा प्रशांत कुमार निवासी भावापुर कोतवाली बीकापुर को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों का मंगलवार को आबकारी एक्ट में चालान करके न्यायालय भेजा गया है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click